Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने की योगी सरकार की तारीफ, इस अभियान का जिक्र कर कही ये बात
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा शुरु किए गए पेड़ लगाने के अभियान की दिल खोलकर सराहना की और कहा कि लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज रविवार (30 जुलाई) को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से संवाद किया. मन की बात (Mann ki Baat) कार्यक्रम का ये 103वां एपिसोड है. पीएम मोदी ने इस दौरान बारिश और बाढ़ के हालात पर चिंता जताई इसके साथ ही सामूहिक प्रयासों की भी जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने जिस तरह से मिलकर पेड़ लगाने और पानी संरक्षण को लेकर काम किया है उससे उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई. पीएम मोदी ने अमृत सरोवर योजना के साथ उत्तर प्रदेश में एक दिन में 30 करोड़ पेड़ लगाने के रिकॉर्ड को भी जमकर सराहा और कहा कि इस तरह की मुहिम में सभी लोगों को हिस्सेदारी लेनी चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा शुरु किए गए पेड़ लगाने के अभियान की दिल खोलकर सराहना की और कहा कि इस अभियान की शुरूआत राज्य सरकार ने की है लेकिन उसे पूरा करने में वहां के लोगों ने भी भूमिका निभाई. पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में एक दिन में 30 करोड़ पेड़ लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया है. इस अभियान की शुरुआत राज्य सरकार ने की, लेकिन उसे पूरा वहां के लोगों ने पूरा किया. ऐसे प्रयास जन भागीदारी के साथ-साथ जन जागरण के भी बड़े उदाहरण हैं. पीएम मोदी ने कहा कि "मैं चाहूंगा कि हम सब भी पेड़ लगाने और पानी बचाने के इन प्रयासों का हिस्सा बनें"
यूपी में बना 25 करोड़ पेड़ लगाने का रिकॉर्ड
दरअसल पिछले हफ्ते योगी सरकार ने प्रदेश को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की थी और एक दिन में 25 करोड़ पेड़ लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. इसमें सीएम योगी खुद भी कई जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. उनके अलावा प्रदेश के तमाम जनपदों यूपी सरकार के मंत्रियों, बीजेपी नेताओं और तमाम अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम किए.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'चुनाव से पहले सपा की घिनौनी राजनीति ...' स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर मायावती का पलटवार