झांसी. सर्व नगर में रहने वालीं गुरलीन चावला ने अपनी छत पर और अपने फार्म हाउस में भी स्ट्रॉबेरी उगाई हैं. गुरलीन बहुत मशहूर ट्रांसपोर्टर सिंह कैरियर व्यवसाई परिवार से हैं. वो लॉकडाउन के बाद पुणे से पढ़ाई छोड़कर अपने घर आई. गुरलीन पुणे में लॉ की छात्रा थी और अब वो अमेरिका में एक यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रही हैं. गुरलीन के दिमाग में स्ट्रॉबेरी उगाने का आइडिया कैसे आया, ये भी मजेदार है. लॉकडाउन में घर में बोर होते होते गुरलीन के दिमाग में एक आइडिया आया और तब उन्होंने अपनी छत पर स्ट्रॉबेरी उगाने की सोची. तब उन्होंने ना सिर्फ अपने घर की छत पर बल्कि अपने फार्म हाउस पर भी स्ट्रॉबेरी को तैयार कर दिया.
पीएम मोदी ने की तारीफ
झांसी के अरबपति परिवार से ताल्लुक रखने वालीं गुरलीन ने किसानों के सामने अब बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुरलीन की खेती से प्रभावित होकर 17 जनवरी को स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल का एक महीने का ऐलान कर दिया था. स्ट्रॉबेरी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार भी संकल्पित हो गई है. 10 फरवरी को मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस खेती का जिक्र किया. आपको बता दें कि झांसी में स्ट्रॉबेरी खरीदने की फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं है. झांसी में यह फेस्टिवल 16 फरवरी तक चलेगा. 1 महीने तक होम शेफ इसके प्रचार-प्रसार के लिए इसके व्यंजन तैयार करेंगे. स्ट्रॉबेरी व्यंजन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी.
बताते हैं कि स्ट्रॉबेरी की खेती बहुत महंगी होती है. अगर केंद्र सरकार किसानों को भारी सब्सिडी देती है, तब यहां का गरीब किसान इस खेती को कर सकता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में इसका संकेत भी दिया है.
ये भी पढ़ें: