बांदा,एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बांदा में चुनावी रैली के संबोधित किया। अपना भाषण उन्होंने राम और तुलसी को प्रणाम करने के साथ शुरू किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि तीन चरणों का चुनाव हो चुका है। अबतक ये मोदी को गाली देते थे,अब इनका निशाना ईवीएम पर है और गाली देने का दौर शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब ये पूरा चुनाव गाली देने में निकाल देंगे।


मोदी यही नहीं रुके, जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के हाथ आखिर में जीरो बटा सन्नाटा ही लगेगा। पीएम ने कहा कि आजकल विपक्ष मेरी जाति पर चर्चा कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरी जाति के बहाने ये पूरे पिछड़े समाज को गाली देते हैं। दिल्ली में कुछ लोग एसी कमरों में बैठकर बुआ और बबुआ की तस्वारें दिखाकर हिंदुस्तान को भ्रमित कर रहे हैं।


अपने अंदाज में आंतकवाद पर बोलते हुए उन्होंने जनता से कहा अकेला मोदी ये नहीं कर सकता है, आतंकवाद का खात्मा आपके एक वोट से होने वाला है। आपके एक वोट की ताकत मोदी से 130 करोड़ गुना ज्यादा है।

मोदी ने कहा कि आज़ादी के बाद किसानों के लिए पहली बार सीधी मदद की स्कीम मोदी सरकार ने बनाई है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के करीब 12 करोड़ किसानों के बैंक खाते में पैसे आ रहे हैं। यूपी के1 करोड़ से अधिक किसानों को पहली किस्त पहुंच चुकी है।