सोनभद्र, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव 2019 अंतिम दौर में पहुंच चुका है। भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी उत्तर प्रदेश के रण के लिए तूफानी प्रचार में जुटे हैं। रॉबर्ट्सगंज में पीएम मोदी ने अपना दल के प्रत्याशी के लिए जनसभा की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।


पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी के बाद देश ने सबसे कमजोर सरकार देखी। इसके चलते सरकार की साख कम हुई। आसमान छूती महंगाई से जनता त्राहि त्राहि कर रही थी।21 वीं सदी के महत्वपूर्ण दस साल रिमोट कंट्रोल वाली कांग्रेस सरकार ने बर्बाद किया है। जनता से अपील करते हुए कहा कि अहंकारी लोग कभी देश का विकास नहीं कर सकते।


महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश को मजबूत कराने का उनका तरीका क्या होगा, बहन जी बबुआ जी आपको इस संबंध में कुछ भी नहीं बताते। गरीबों की जो जाति है वह मेरी जाति है। मेरी जाति गरीब की है, जिस किसान के पास खाद बीज के पैसे नहीं थे वह भाजपा सरकार ने दिए।