PM Modi In Prayagraj: प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्वयं सहायता समूहों के खातों में ₹1,000 करोड़ ऑनलाइन ट्रांसफर किए. इसके साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 1.01 लाख लाभार्थियों के खातों में ₹20 करोड़ से ज्यादा पैसे ट्रांसफर किए. इस पैसे से स्वयं सहायता समूहों की 16 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में आयी महिलाओं को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने, माताओं-बहनों-बेटियों ने ठान लिया है कि अब वो पहले की सरकारों वाला दौर, वापस नहीं आने देंगी.


पीएम मोदी ने मातृ शक्ति को किया प्रणाम


बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हैं. इस बीच प्रदेश में सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी भी पूरी ताकत से जुटी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेश के दौरे पर प्रयागराज में हैं. यहां प्रधानमंत्री मोदी ने 16 लाख महिलाओं को कैश स्कीम की सौगात दी है. पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि प्रयागराज हजारों सालों से गंगा युमना और सरस्वती के संगम की धरती रही है. आज ये धरती मातृ शक्ति की साक्षी बनी है. उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति को मेरा प्रणाम है. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार खूब प्रयास कर रही है. महिलाओं के विकास के लिए तेजी से काम हो रहा है.


यह भी पढ़ें-


Bharat Biotech ने मांगी Nasal Vaccine के तीसरे स्टेज टेस्ट की इजाजत, Booster Dose के तौर पर लगेगी वैक्सीन


एक सोफे पर बैठे दिखे Mulayam Singh और Mohan Bhagwat, यूपी कांग्रेस ने कहा- नई सपा में 'स' का मतलब 'संघवाद'