अहमदाबाद, एबीपी गंगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिये मोटेरा स्टेडियम आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्वागत भाषण में नमस्ते का अर्थ बताया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का नाम नमस्ते रखा गया है इसका अर्थ गहरा है। यह दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक संस्कृत का शब्द है। इसका अर्थ है कि हम न केवल उस व्यक्ति को, बल्कि उसके अंदर की दिव्यता को भी सम्मान देते हैं। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत करते हुये कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपका दिल से स्वागत है।


पीएम मोदी ने कहा कि यह गुजरात है, लेकिन पूरा देश आपके स्वागत में उत्साही है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आज हम इतिहास को दोहराते हुए देख सकते हैं। 5 महीने पहले मैंने अपनी अमेरिकी यात्रा 'हाउडी मोदी' से शुरू की थी और आज मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप के साथ अपनी भारत की यात्रा शुरू कर रहे हैं।


इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने गांधी जी से जुड़ी तमाम स्मृतियों को देखा। यहां राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया ने चरखा चलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने आश्रम में दोनों का स्वागत किया। मेलानिया और ट्रंप ने विजिटर बुक में संदेश भी लिखा। ट्रंप ने साबरमती आश्रम की आगंतुक पुस्तिका में लिखा, 'मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शानदार यात्रा के लिए धन्यवाद।'