Guatam Budh Nagar News: इंजीनियर की नौकरी छोड़ गौतमबुद्धनगर जिले के 28 साल के Ramveer Tanvar ने पानी बचाने और तालाबों को संवारने की जद्दोजहद में लगे तो Prime Minister Narendra Modi ने मन की बात में उनकी खूब तारीफ की. गौतम बुद्ध नगर के डाढ़ा गांव निवासी रामवीर गाजियाबाद नगर निगम के साथ मिलकर तालाबों की सफाई पर काम कर रहे हैं. जिसके चलते नगर आयुक्त आईएएस महेंद्र सिंह तंवर और सेव-अर्थ संस्था के अध्यक्ष वे युवा पर्यावरण प्रेमी ने मिलकर गाजियाबाद के 16 ऐसे तालाबों को नया रूप दिया है. जो कि बिल्कुल कूड़े और गंदगी से भरे थे, लेकिन जब रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में तालाबों की सफाई की मिसाल दी और रामवीर तंवर के प्रयासों की सराहना की तो लोगों ने उनकी तरीफों के पुल बांध दिए.


पीएम ने किया जिक्र


प्रधानमंत्री के मन की बात में गाजियाबाद की सराहना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर रामवीर तंवर और गाजियाबाद के तालाब सफाई के मॉडल की सराहना की. रामबीर तंवर ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई (बीटेक) कर चुके हैं. रामवीर तंवर ने वर्ष 2015 में पढ़ाई के दौरान ही गांवों में मिनी चौपाल लगाकर पानी बचाने की मुहिम शुरुआत की थी, जिसमे वह पंफ्लेट बांटकर लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक किया करते थे. कुछ दिन यह काम इंजीनियरिंग की नौकरी के साथ-साथ भी किया. लेकिन नौकरी जब इस मुहिम में बाधा बनी तो रामवीर तंवर 2018 में नौकरी छोड़ तालाबों को बचाने की जिद में जुट गए.


पुरस्कार से सम्मानित 


रामवीर तंवर को जलशक्ति मंत्रालय की ओर से भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया है. प्रयास यूथ फाउंडेशन के नाम से संस्था का गठन कर वह कई संस्थाओं से जुड़े और न सिर्फ गौतम बुद्ध नगर बल्कि आसपास के जिलों में भी तालाबों को बचाने का काम शुरू किया. जिसमे उन्हें दो साल पहले ताइवान की ओर से और देश के जलशक्ति मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया गया.


2019 में रामवीर तंवर को श्रम सिद्ध सम्मान से भी नवाजा जा चुका है. रामवीर तंवर ने गाजियाबाद के अलावा सहारनपुर, पलवल, बुलंदशहर, खुर्जा, चंडीगढ़ में भी कई एनजीओ के साथ मिलकर तालाबों की सफाई का कार्य किया है, जिसमे उन्हें काफी कामयाबी मिली है.


पोंड मैन ऑफ इंडिया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में रामवीर तंवर की गाजियाबाद में चलाई जा रही तालाबों को बचाने की मुहिम की सराहना की. उन्होंने कहा कि, गाजियाबाद में एक युवा रामवीर तंवर को लोग ‘पोंड मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से जानने लगे हैं. वो मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई करने के बाद नौकरी कर रहे थे. उनके मन में स्वच्छता की ऐसी अलख जगी कि वह नौकरी छोड़कर तालाबों की सफाई में जुट गए. वह अब तक कितने ही तालाबों की सफाई कर उन्हें पुनर्जीवित कर कर चुके हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि, स्वच्छता के प्रयास तभी पूरी तरह सफल होते हैं, जब हर नागरिक उसमें सहभागिता करे.


जिस तरह से पानी का जल स्तर लगातार घट रहा है, उसके हिसाब से देश में अगर तालाबों, झील और पोखरों को न सहेजा गया तो जल संकट इतना बढ़ जाएगा कि, इससे निबटना मुश्किल हो जाएगा. तालाबों से प्राकृतिक तरीके से जल संचय होता है, इन्हें बचाना जरूरी है.



ये भी पढ़ें.


Uttarakhand News: उत्तराखंड आपदा पर बोले सीएम धामी, नुकसान का सर्वे कर पीड़ितों की मदद की जाएगी