21वीं सदी की अकांक्षाओं को पूरा करनेवाला बजट है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि यह बजट मिडिल क्लास के विकास को गति देगा। यही नहीं उन्होंने कहा कि टैक्स का ढांचा आसान होगा।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2019 पेश कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट की प्रशंसा करते हुये वित्त मंत्री और उनकी टीम को बधाई दी है। इस बीच उन्होंने कहा कि यह बजट 21वीं सदी की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। इससे विकास की रफ्तार तेज होगी। पीएम ने कहा कि यह बजट देश को विश्वास दे रहा है कि दिशा और गति सही है तो लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
उन्होंने बजट की खूबियों का जिक्र करते हुये कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, सोलर सेक्टर पर बजट में विशेष बल दिया गया है। पर्यावरण का ख्याल रखा गया है। यह बजट स्थायी विकास को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि ये एक ग्रीन बजट है, जिसमें पर्यावरण, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सोलर सेक्टर पर विशेष बल दिया गया है। पिछले 5 साल में देश निराशा के माहौल को पीछे छोड़ चुका है। आज देश उम्मीदों और आत्मविश्वास से भरा हुआ है।