PM Modi Security Breach: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पंजाब सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'अपने पंजाब दौरे के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक एक पूर्व नियोजित प्रायोजित साजिश थी. पंजाब सरकार ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया. ड्रोन हो या कोई भी हमला वहां हुआ हो लेकिन पंजाब सरकार ने इस सब को नजरअंदाज कर दिया. कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.'


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'देश के प्रमुख व्यक्ति के साथ सुरक्षा नियमों का पालन पंजाब सरकार ने नहीं किया. ये स्पोंसर्ड था. पीएम के आगमन पर सीएम, सीएस, डीजीपी खुद नहीं आए जबकि नियम में अगवानी का नियम है. वीवीआईपी मूवमेंट के पहले इंटेलिजेंस के इनपुट आते हैं, जिसमें पूरे मूवमेंट को शासन को उपलब्ध कराया जाता है. खालिस्तानी के बयान जिस तरह से आ रहे थे और इनपुट में भी पहले से था.



कांग्रेस सरकार पर लगाए ये आरोप


सीएम योगी कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'वैकल्पिक रूट की अनदेखी की गई, फ्लीट को रोका गया जहां पर ड्रोन के हमले या सुरक्षा से समझौता हो सकता था. डीजीपी, सीएस और सीएम का वहां न होना ब्लू बुक का उल्लंघन है और इससे पंजाब सरकार बच नहीं सकती. देश की संविधानिक सुरक्षा के साथ राष्ट्र की सुरक्षा के साथ कांग्रेस पार्टी खिलवाड़ कर रही है. कांग्रेस नेताओं ने गैरजिम्मेदाराना बयान भी दिया जिसके लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.'


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: बीजेपी के बाद अब सपा को लग सकता है झटका, तीन बार के इस विधायक के पार्टी छोड़ने की चर्चा


Uttarakhand Election 2022: विधायकी का टिकट चाहते हैं तो जान लें ये खबर, यहां वोटिंग से पहले भी हो रही है एक वोटिंग