PM Modi Security Breach: पीएम मोदी के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में महामृत्युंजय पाठ में शामिल होंगे CM योगी
Varanasi News: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की घटना के लेकर आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और उनकी लंबी उम्र की कामना करेंगे.
PM Modi Security Breach: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में महा मृत्युंजय पाठ में शामिल होंगे और पीएम की लंबी उम्र की कामना करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 4 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. दर्शन के बाद पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर मीडिया से बातचीत भी करेंगे. इससे पहले सीएम योगी ने इस घटना को निंदनीय बताया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार से हुई ये चूक माफ़ी के लायक नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई इस घटना को लेकर कांग्रेस और पंजाब सरकार को देश की जनता को माफ़ी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेस की शरारतपूर्ण साजिशों को भी सफल नहीं होने देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश की संवैधानिक संस्थाओं की अवमानना करती रही है. इसका एक बार और उदाहरण देश ने देखा है. हमारे पीएम की सुरक्षा के साथ जिस प्रकार की गंभीर चूक यहां हुई है, वह माफ़ी के लायक नहीं है. यह पंजाब सरकार और कांग्रेस की एक दुरभिसंधि को प्रदर्शित करता है.
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस की शरारतपूर्ण साजिशों को भी सफल नहीं होने देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश की संवैधानिक संस्थाओं की अवमानना करती रही है. इसका एक बार और उदाहरण देश ने देखा है. हमारे पीएम की सुरक्षा के साथ जिस प्रकार की गंभीर चूक यहां हुई है, वह माफ़ी के लायक नहीं है. यह पंजाब सरकार और कांग्रेस की एक दुरभिसंधि को प्रदर्शित करता है.
ये भी पढ़ें-
यूपी के संभल में असदुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान, सपा नेताओं को बताया 'दलाल' और सर्टिफाइड...