PM Modi Speech Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समाजवादी नेता स्व. चौधरी हरमोहन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित कर रहे हैं. कानपुर के मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित एसएस कालेज के मैदान में ये सभा आयोजित की जा रही है. पीएम मोदी यहां खुद आने वाले थे लेकिन राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह के चलते यह कार्यक्रम टल गया था. इस वजह से पीएम मोदी यहां वर्चुअल कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. इस कार्यक्रम में यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, MLC अरुण पाठक और विधायक सुरेंद्र मैथानी मौजूद हैं.
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हरमोहन सिंह यादव जी ने अपना जीवन देख को समर्पित किया. पीएम ने कहा कि मेरी कानपुर आने की इच्छा थी लेकिन ऐसे संभव नहीं हो सका. पीएम मोदी ने कहा, पहली बार कोई आदिवासी समाज से राष्ट्रपति बन रहा है. आज, हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ा लोकतान्त्रिक दिन भी है. आज हमारी नई राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण हुआ है. आजादी के बाद पहली बार आदिवासी समाज से एक महिला राष्ट्रपति देश का नेतृत्व करने जा रही हैं. हरमोहन सिंह यादव ने प्रदेश और देश की राजनीतिक में योगदान दिया है. लोहिया जी के विचारों को उत्तर प्रदेश और कानपुर की धरती से हरमोहन सिंह यादव जी ने अपने लंबे राजनैतिक जीवन में आगे बढ़ाया. उन्होंने प्रदेश और देश की राजनीति में जो योगदान किया, समाज के लिए जो कार्य किया, उनसे आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन मिल रहा है.'
पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात
पीएम मोदी ने कहा, 'चौधरी हरमोहन सिंह यादव जी ने अपना राजनीतिक जीवन ग्राम पंचायत से शुरु किया था. उन्होंने ग्राम पंचायत से राज्य सभा तक का सफर तय किया. वो प्रधान बने, विधान परिषद सदस्य बने, सांसद बने. राजनीति के शिखर तक पहुंचकर भी हरमोहन सिंह जी की प्राथमिकता समाज ही रहा. चौधरी हरमोहन सिंह यादव जी ने अपना राजनीतिक जीवन ग्राम पंचायत से शुरु किया था. उन्होंने ग्राम पंचायत से राज्य सभा तक का सफर तय किया. वो प्रधान बने, विधान परिषद सदस्य बने, सांसद बने. राजनीति के शिखर तक पहुंचकर भी हरमोहन सिंह जी की प्राथमिकता समाज ही रहा.'
पीएम ने कहा, 'हरमोहन जी शिक्षा को सबसे जरूरी मानते थे, उनके कामों को सुखराम जी और मोहित जी आगे बढ़ा रहे हैं. हर वर्ग, गरीब बच्चों के लिए शिक्षा, मकाम, बिजली, किसान सम्मान निधि सभी के सपनों को साकार कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें-
Meerut कॉम्पलेक्स में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, एक्शन में आई पुलिस, दिए जांच के आदेश
Meerut कॉम्पलेक्स में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, एक्शन में आई पुलिस, दिए जांच के आदेश