आगरा: पीएम मोदी से बात करने के बाद प्रीति की बदल गई किस्मत, मदद के लिये डीएम पहुंचे घर
पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से बात करते हुये उन्हें हर संभव मदद की बात कही. वहीं, आगरा की प्रीति के आत्मविश्वास से प्रधानमंत्री बेहद प्रभावित हुये.
आगरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से बात की. इनमें से एक प्रीति थी. पीएम से बात करते हुये प्रीती ने अपनी दिक्कतों के बार में बताया था. मंगल का दिन प्रीति के लिये मंगलकारी साबित हुआ.
पीएम से रूबरू होते हुये प्रीति ने कहा कि उनके पति राधेश्याम के पैरों में दिक्कत है. इस समस्या की जानकारी होने के बाद प्रधानमंत्री के निर्देश पर कार्यक्रम के कुछ घंटों के भीतर लाभार्थी प्रीति के घर आगरा के जिलाधिकारी और नगर आयुक्त पहुंचे. घर पहुंचकर डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास को स्वीकृति दी. प्रीति से बात करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा था कि अफसर पीड़ित परिवार से मिलकर समस्या दूर करेंगे.
डीएम के हस्तक्षेप पर 50 हज़ार और डेढ़ लाख की आवास किश्त परिवार को मुहैया कराई गई. आपको बता दें कि प्रीति के आत्मविश्वास से प्रधानमंत्री प्रभावित हुये थे.
ये भी पढ़ें.
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, 11 बैंक खाते सीज किये गये