Agra Metro Inauguration: आगरा में खत्म हुआ मेट्रो का इंतजार, इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
Agra Metro News: आगरा मेट्रो परियोजना के प्रथम चरण का काम पूरा हो गया है. प्रेम की निशानी ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे देश विदेश के हजारों सैलानी भी मेट्रो की सवारी का आनंद उठा सकेंगे.
Agra Metro Inauguration: आगरा वासियों के मेट्रो का इंतजार खत्म होने वाला है. आगरा मेट्रो के प्रथम फेज का काम पूरा हो गया है. अब पटरी पर मेट्रो दौड़ने को तैयार है. कल (6 मार्च) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पश्चिम बंगाल से आगरा मेट्रो का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. 7 मार्च से लोग मेट्रो के सफर का आनंद उठा सकेंगे. आगरा मेट्रो रेल परियोजना की लागत 8 हजार करोड़ से भी अधिक है. लंबे समय से आगरा वासी मेट्रो की सौगात मांग रहे थे. कल शहर वासियों को मेट्रो की सौगात दी जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान आगरा में रहेंगे.
आगरा मेट्रो का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
अब आगरा को ताज नगरी के साथ-साथ मेट्रो सिटी नाम से भी जाना जाएगा. उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं. प्रेम की निशानी ताजमहल का दीदार करने देश विदेश के हजारों सैलानी रोजाना आगरा पहुंचते हैं. मेट्रो की सुविधा से सैलानियों का सफर आसान होगा. 7 मार्च से आम लोगों के साथ सैलानी भी मेट्रो की सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा के कार्यक्रम में शामिल होकर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी भी कार्यक्रम में होंगे शामिल
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी मेट्रो की सवारी भी कर सकते हैं. मेट्रो चलने का समय निर्धारित हो गया है. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो ट्रेन की सवारी कर सकेंगे. 7 मार्च से आम जनता के लिए मेट्रो का दरवाजा खोल दिया जाएगा. मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर मेट्रो स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. कार्यक्रम का आयोजन ताजमहल भूमिगत स्टेशन पर होगा.
UP News: यूपी के किसानों को योगी सरकार का 'होली गिफ्ट', ट्यूबवेल का बिजली बिल माफ