UP Election 2022: देश का आम बजट पेश हो चुका है. इसको लेकर सभी लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने लोगों को बजट के  फायदे गिनाने का फैसला लिया है. इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बजट के फायदे गिनाएंगे. साथ ही आत्मनिर्भर भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर भी बात करेंगे. इसको लेकर यूपी बीजेपी की इकाई ने जानकारी दी है. पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 फरवरी को सुबह 11 बजे आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर देश की देवतुल्य जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.


किसानों को बजट से ये मिला


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल देश का आम बजट पेश करते हुए किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री की ओर से खेती और किसानों के लिए किए गए बड़े ऐलानों को यूपी चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर एक साल तक चले आंदोलन की वजह से किसानों की नाराजगी को दूर करने का प्रयास करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अगले वित्त वर्ष में किसानों के खाते में 2.37 लाख करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं किसानों के लिए कई अन्य ऐलान भी किए गये.


पीएम ने बजट को लेकर ये कहा


आम बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और बजट पर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है. ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि ये बजट अधिक बुनियादी ढांचा, अधिक निवेश, अधिक विकास और अधिक नौकरियों की नई संभावनाओं से भरा हुआ है. इससे ग्रीन जॉब्स का भी क्षेत्र और खुलेगा.


यह भी पढ़ें-