PM Modi In Varanasi: 10 दिन में दूसरी बार वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, 2100 करोड़ की परियोजनाएं जनता को करेंगे समर्पित
पीएम मोदी का 10 दिन के अंगर ही वाराणसी का यह दूसरा दौरा है. इस दौरे में प्रधानमंत्री 2100 करोड़ की परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे.
![PM Modi In Varanasi: 10 दिन में दूसरी बार वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, 2100 करोड़ की परियोजनाएं जनता को करेंगे समर्पित PM Modi to visit Varanasi for the second time in 10 days will dedicate projects worth 2100 crores PM Modi In Varanasi: 10 दिन में दूसरी बार वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, 2100 करोड़ की परियोजनाएं जनता को करेंगे समर्पित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/a76d0794927cc6e8ec034ce1671b1e5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Kashi Visit Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज 10 दिन बाद दूसरी बार आज फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. यहां वे करखियांव में 870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए 22 प्रोजेक्टों का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही पीएं मोदी 1225.51 करोड़ की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास फी करेंगे. पीएम मोदी का 10 दिन में यह यूपी का दूसरा दौरा है. इससे पहले 13-14 दिसंबर को भी पीएम वाराणसी में ही थे, जहां वे काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन करने के लिए आए थे.
किसानों और आमजन की सभा को संबोधित करेंगे पीएम
पीएम मोदी प्रदेश के 20 लाख लोगों की घरौनी (खतौनी) का लिंक उनके मोबाइल पर भेजेंगे. वहीं बनास डेयरी से जुड़े 1.74 लाख दुग्ध उत्पादकों के खाते में 35 करोड़ रुपए का बोनस ट्रांसफर भी पीएम करेंगे. साथ ही, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की कंफर्मिटी एसेसमेंट स्कीम के पोर्टल और लोगो की लांचिंग भी प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. जानकारी के मुताबिक लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल के अन्य जिलों से आए हुए किसानों और आमजन की सभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी छह लाभार्थियों को करेंगे प्रमाण पत्र वितरित
जानकारी मुताबिक आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी पीएम स्वामीत्व योजना के उद्घाटन के मौके पर छह लाभार्थियों को अपने हाथों से प्रमाण पत्र देंगे और इसके साथ ही राज्य के 20 लाख लाभार्थियों के मोबाइल पर घरौनी प्रमाण पत्र का लिंक भेजा जाएगा और लिंक डाउनलोड करने के बाद प्रमाण पत्र आ जाएगा. आज मंच से पीएम मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें-
Dimple Yadav Corona Positive: अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
UP Election 2022: बसपा के टिकट पर 2017 में चुनाव जीते कितने विधायक अब उसके साथ हैं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)