PM Modi in Kashi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से गुरुवार को काशी आ रहे हैं. पीएम इस बार काशी को लगभग 21 सौ करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम करखियांव में अमूल दूध प्लांट का शिलान्यास करेंगे. पीएम के आगमन के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.


पीएम काशी में लगभग ढाई घंटे रहने वाले हैं. दिन में 12 बजे पीएम का आगमन होगा. एयरपोर्ट से पीएम सड़क मार्ग से सभास्थल जाएंगे. लगभग एक बजे पीएम सभास्थल जाएंगे और वहां लगभग डेढ़ घंटे रहेंगे. वे वहां एक लाख किसानों को संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतेजाम किए गए हैं. उनकी सुरक्षा में आरएएफ की टीम तैनात है. पीएसी और सीओ स्तर के अधिकारी सुरक्षा का घेरा संभालेंगे. महिला पुलिस और महिला इंस्पेक्टर के साथ इंस्पेक्टर की तैनाती है. एलआईयू के सदस्य भी सादे वेश में मौजूद रहेंगे. पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.


कई योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी


पीएम मोदी काशी में गलियों के कार्य, बेनिया पार्किंग सहित अन्य योजनाओं की सौगात देंगे. लेकिन दावा है कि अमूल प्लांट का तोहफा आने वाले दिनों में किसानों के लिए बड़ा वरदान साबित होने वाला है. बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने वाराणसी आए थे.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज, बोले- मुर्दे न भाग जाएं इसलिए कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई


UP Election 2022: जानिए 2003 में बीजेपी ने सरकार बनाने में किस तरह की थी मुलायम की मदद