PM Modi UP Visit Live: वाराणसी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, कहा- 'अब जे भी बनारस आई, त खुश हो के ही जाई'
PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी ने वाराणसी में आयुष्मान भारत योजना के 1.6 करोड़ लाभार्थियों को पीवीसी कार्ड वितरण की शुरुआत की और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को कर्ज वितरण की शुरुआत की.
LIVE
Background
PM Modi Gorakhpur Visit Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 7 जुलाई से गोरखपुर और काशी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. पहले दिन पीएम मोदी गोरखपुर में करीब दो घंटे गुजारेंगे. इसके बाद वो अपने संसदीय क्षेत्र काशी जाएंगे और यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे. पीएम आज दोपहर गोरखपुर पहुंचेंगे जहां वो 'गीता प्रेस' के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद पीएम लीला चित्र मंदिर जाएंगे. दोपहर करीब 3.40 मिनट पर पीएम मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे, जिसके तहत लगभग 498 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा.
इसके बाद पीएम मोदी गोरखपुर से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वो 12,100 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी तीन रेलवे लाइनों का भी लोकार्पण करेंगे, जिनका विद्युतीकरण या दोहरीकरण 990 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया गया है. इसके अलावा 2,750 करोड़ की लागत से बनी एनएच-56 के वाराणसी-जौनपुर खंड की चार-लेन वाली सड़क का भी लोकार्पण करेंगे और वाराणसी में जिन विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली 192 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. इनसे 192 गांवों के सात लाख लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा. पीएम मोदी मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. इस दौरान पीएम मोदी यूपी के लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि के ऋण, पीएमएवाई (ग्रामीण) घरों की चाबियां और आयुष्मान भारत कार्ड भी वितरित करेंगे.
पीएम गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दो ट्रेनें हैं गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस. गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से होकर गुजरेगी और राज्य के महत्वपूर्ण शहरों की परिवहन सुविधा में सुधार करेगी तथा पर्यटन को भी बढ़ावा देगी. जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस जोधपुर, आबू रोड, अहमदाबाद जैसे प्रसिद्ध स्थानों के परिवहन सम्पर्क में सुधार करेगी और क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी.
पीएम मोदी बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं और वह वहां पर बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और पार्षदों के साथ टिफिन बैठक करेंगे. वहीं पीएम मोदी रात्रि विश्राम बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में करने के बाद कल 8 जुलाई को सुबह तेलंगाना के लिए जाएंगे.
बीजेपी ने लाभार्थियों से बात की और संवाद किया
पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों से लोगों की शिकायत थी कि वे योजनाएं AC कमरों में बैठकर बनाती थी, ज़मीन पर उन योजनाओं का क्या असर हो रहा है तब की सरकारों को पता नहीं चलता था. बीजेपी ने लाभार्थियों से बात, संवाद किया, एक नई परंपरा शुरू की. इसका मतलब बेनिफिट भी डायरेक्ट और फीडबैक भी डायरेक्ट. पहले लोगों के मन में यह धारणा थी की बैंकों में केवल अमीर लोग ही खाता खुलवाते हैं, लेकिन बीते 9 वर्षों में हमारी सरकार ने यह धारणा बदली है. पहले बैंक तक पहुंच भी सिर्फ अमीर लोगों तक ही होती थी. गरीबों के लिए तो ये माना जाता था कि पैसा ही नहीं है तो बैंक खाते का क्या करेंगे. बीते 9 वर्षों में इस सोच को भी बीजेपी सरकार ने बदल दिया है.
कमीशन और दलाली खाने वालों की दुकान बंद- पीएम मोदी
वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा आज कमीशन लेने वालों की दुकान बंद, दलाली खाने वालों की दुकान बंद, घोटाले करने वालों की दुकान बंद. यानी अब ना ही कोई भेदभाव और ना ही कोई भ्रष्टाचार.
लोकतंत्र के नाम पर गिने-चुने लोगों के हित साधे जाते थे- पीएम मोदी
जिन दलों ने अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकारें चलाईं, वे आज लाभार्थी का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं. आजादी के इतने साल बाद लोकतंत्र का लाभ अब सही मायने में, सही लोगों तक पहुंचा है. वरना पहले लोकतंत्र के नाम पर गिने-चुने लोगों के हित साधे जाते थे, गरीबों की कोई पूछ नहीं थी. बीजेपी सरकार में लाभार्थी वर्ग सच्चे सामाजिक न्याय और सच्चे सेक्युलरिज्म का उदाहरण बन गया है.
अब जे भी बनारस आई, त खुश हो के ही जाई- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में आपकी और काशी की वाहवाही हो रही है. मुझे पता है कि काशी के लोग सब संभाल लेंगे. आप लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम और पूरे परिसर को भी इतना भव्य बना दिया है कि जो यहां आ रहा है, वो गदगद होकर जा रहा है. यह बाबा की कृपा है. पीएम मोदी ने कहा कि अब जे भी बनारस आई, त खुश हो के ही जाई. आज काशी सहित उत्तर प्रदेश को लगभग 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार मिला है. हमने जो काशी की आत्मा को बनाए रखते हुए नूतन काया का संकल्प लिया है, यह उसका विस्तार है. इनमें रेल, रोड, पानी, शिक्षा, टूरिज्म से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं, घाटों से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं, इन विकास कार्यों के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई.