PM Modi UP Visit Live: वाराणसी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, कहा- 'अब जे भी बनारस आई, त खुश हो के ही जाई'

PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी ने वाराणसी में आयुष्‍मान भारत योजना के 1.6 करोड़ लाभार्थियों को पीवीसी कार्ड वितरण की शुरुआत की और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को कर्ज वितरण की शुरुआत की.

ABP Live Last Updated: 07 Jul 2023 08:57 PM
पीएम मोदी बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं और वह वहां पर बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और पार्षदों के साथ टिफिन बैठक करेंगे. वहीं पीएम मोदी रात्रि विश्राम बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में करने के बाद कल 8 जुलाई को सुबह तेलंगाना के लिए जाएंगे.

बीजेपी ने लाभार्थियों से बात की और संवाद किया

पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों से लोगों की शिकायत थी कि वे योजनाएं AC कमरों में बैठकर बनाती थी, ज़मीन पर उन योजनाओं का क्या असर हो रहा है तब की सरकारों को पता नहीं चलता था. बीजेपी ने लाभार्थियों से बात, संवाद किया, एक नई परंपरा शुरू की. इसका मतलब बेनिफिट भी डायरेक्ट और फीडबैक भी डायरेक्ट. पहले लोगों के मन में यह धारणा थी की बैंकों में केवल अमीर लोग ही खाता खुलवाते हैं, लेकिन बीते 9 वर्षों में हमारी सरकार ने यह धारणा बदली है. पहले बैंक तक पहुंच भी सिर्फ अमीर लोगों तक ही होती थी. गरीबों के लिए तो ये माना जाता था कि पैसा ही नहीं है तो बैंक खाते का क्या करेंगे. बीते 9 वर्षों में इस सोच को भी बीजेपी सरकार ने बदल दिया है.

कमीशन और दलाली खाने वालों की दुकान बंद- पीएम मोदी

वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा आज कमीशन लेने वालों की दुकान बंद, दलाली खाने वालों की दुकान बंद, घोटाले करने वालों की दुकान बंद. यानी अब ना ही कोई भेदभाव और ना ही कोई भ्रष्टाचार.

लोकतंत्र के नाम पर गिने-चुने लोगों के हित साधे जाते थे- पीएम मोदी

जिन दलों ने अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकारें चलाईं, वे आज लाभार्थी का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं. आजादी के इतने साल बाद लोकतंत्र का लाभ अब सही मायने में, सही लोगों तक पहुंचा है. वरना पहले लोकतंत्र के नाम पर गिने-चुने लोगों के हित साधे जाते थे, गरीबों की कोई पूछ नहीं थी. बीजेपी सरकार में लाभार्थी वर्ग सच्चे सामाजिक न्याय और सच्चे सेक्युलरिज्म का उदाहरण बन गया है.

अब जे भी बनारस आई, त खुश हो के ही जाई- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में आपकी और काशी की वाहवाही हो रही है. मुझे पता है कि काशी के लोग सब संभाल लेंगे. आप लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम और पूरे परिसर को भी इतना भव्य बना दिया है कि जो यहां आ रहा है, वो गदगद होकर जा रहा है. यह बाबा की कृपा है. पीएम मोदी ने कहा कि अब जे भी बनारस आई, त खुश हो के ही जाई. आज काशी सहित उत्तर प्रदेश को लगभग 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार मिला है. हमने जो काशी की आत्मा को बनाए रखते हुए नूतन काया का संकल्प लिया है, यह उसका विस्तार है. इनमें रेल, रोड, पानी, शिक्षा, टूरिज्म से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं, घाटों से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं, इन विकास कार्यों के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई.

मणिकर्णिका घाट के मॉडल का किया अवलोकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मणिकर्णिका घाट और अन्य घाट के मॉडल का अवलोकन किया. पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर सीएम योगी ने कहा कि भारत को दुनिया में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नई पहचान व सम्मान मिल रहा है, विकास और विरासत की परम्परा की शुरूआत 2014 में प्रधानमंत्री ने काशी से किया. आज उसकी नई कड़ी को जोड़ने के लिए पीएम आज स्वयं काशी में आए हैं.

पीएम मोदी ने 12,110 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 12,110 करोड़ रुपये की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी नए भारत के निर्माता हैं- सीएम योगी

वाराणसी में सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी नए भारत के निर्माता हैं. बनारस को उसका वैभवशाली स्वरुप वापस दिलाने में मोदी जी ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बनारस के विकास के लिए पीएम मोदी सदैव तत्पर रहते हैं. बनारस आगमन पर में पूरी उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मोदी जी का स्वागत करता हूँ.

काशी में पीएम मोदी किया गया भव्य स्वागत 

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी वाराणसी को 12 हजार करोड़ की सौगात देंगे और कई परियोजनाओं का लोकापर्ण-शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखेंगे.

वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं और वह थोड़ी देर में वाराणसी के वाजिदपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने गोरखपुर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.

गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे की करेगी बचत

गोरखपुर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं CEO अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि हमारे इस मार्ग में जो सबसे तेज़ ट्रेन है उसकी तुलना में लगभग 2 घंटे की बचत करेगी. यह ट्रेन सुबह 6:05 पर गोरखपुर से चलकर 10:20 पर लखनऊ पहुंचेगी और शाम को 7:15 से लखनऊ से वापस गोरखपुर आएगी. इन दोनों ट्रेन को मिलाकर हमारे देश में करीब 50 वंदे भारत ट्रेन हो जाएंगी. 

पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

गोरखपुर पहुंचे प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे. अब इसके बाद पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे.

पीएम मोदी का गोरखपुर में रोड शो

गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने गोरखपुर में रोड शो किया. इस दौरान उनके उपर लोगों ने फूल बरसाए. पीएम मोदी अब गोरखपुर में रेलवे स्टेशन पर नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

गीता प्रेस 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना का प्रतिनिधित्व करती है- पीएम मोदी

गीता प्रेस जैसी संस्था सिर्फ धर्म और कर्म से ही नहीं जुड़ी है बल्कि इसका एक राष्ट्रीय चरित्र भी है. गीता प्रेस भारत को जोड़ती है, भारत की एकजुटता को सशक्त करती है. गीता प्रेस अलग-अलग भाषाओं में भारत के मूल चिंतन को जन-जन तक पहुंचाती है. गीता प्रेस एक तरह से 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना का प्रतिनिधित्व करती है. ये समय गुलामी की मानसिकता से मुक्त होकर अपनी विरासत पर गर्व करने का है. आज एक ओर भारत डिजिटल टेक्नोलॉजी में नए रिकॉर्ड बना रहा है. तो साथ ही, सदियों बाद काशी में विश्वनाथ धाम का दिव्य स्वरूप भी देश के सामने प्रकट हुआ है. 

मुझे चिट्ठियां लिखकर नेता करते हैं वंदे भारत ट्रेन की मांग- पीएम मोदी

इस बार का मेरा गोरखपुर का दौरा 'विकास भी-विरासत भी' की नीति का अद्भुत उदाहरण है. गीता प्रेस के इस कार्यक्रम के बाद मैं गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाऊंगा. आज से ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम भी शुरू होने जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन ने देश के मध्यम वर्ग को सुविधा और सहूलियत की एक नई उड़ान दी है. आज देश के कोने-कोने से नेता मुझे चिट्ठियां लिखकर कहते हैं कि हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत ट्रेन चलाइए। ये वंदे भारत का क्रेज है.

विरासत और विकास का अनोखा संयोग है गीता प्रेस- पीएम मोदी

गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि संतो के आशीर्वाद से ऐसे सुखद अवसर का मौका मिलता है. विरासत और विकास का एक अनोखा संयोग है गीता प्रेस. गीता प्रेस का कार्यालय करोड़ों- करोड़ लोगों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं है. गीता प्रेस संतो और महापुरुषो की तपोस्थली रहा है. जहां गीता होती है वहां साक्षात श्री कृष्ण विराजमान होते हैं. 

गीता प्रेस का इतिहास गौरवशाली रहा है- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में गीता प्रेस उपेक्षा का शिकार होता था लेकिन पीएम मोदी ने गीता प्रेस की महत्वता को समझा और उसे गाँधी शांति पुरुष्कार से सम्मानित किया. सनातन धर्म की आवाज को साहित्य के माध्यम से गीता प्रेस बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ा रहा है. गीता प्रेस का इतिहास गौरवशाली रहा है. पीएम मोदी के रहते काशी, अयोध्या, उज्जैन में सनातन आस्था का सम्मान हुआ है. गरीब कल्याणकारी योजनाओं को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है.

गीता प्रेस भारत की मूल आत्मा को सरंक्षित करने का कर रहा है कार्य- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 सालों के इंतजार को खत्म करके पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है. गीता प्रेस भारत की मूल आत्मा को सरंक्षित करने का कार्य कर रहा है. गीता प्रेस भारत के सनातन विचारों को आगे बढ़ा रहा है.

 गीता प्रेस में पीएम मोदी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन

गीता प्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदर्शनी का अवलोकन किया, वहीं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया गया. गीता प्रेस में पुस्तकों का विमोचन किया गया. वहीं गोरखपुर में गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समापन समारोह में सीएम योगी ने गोरक्षनाथ की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में शामिल हुए PM मोदी

गोरखपुर दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं.

गोरखपुर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंच गए हैं. गोरखपुर पहुंचने पर पीएम मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य लोगों ने स्वागत किया.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब तीन बजकर 40 मिनट पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन के लिए गुरुवार से टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है और आईआरसीटीसी यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस की तरह वैकल्पिक खानपान सेवाओं के तहत चाय नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात के खाने की सुविधा प्रदान करेगा.

प्रधानमंत्री सबसे पहले गीता प्रेस जाएंगे

गोरखपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री सबसे पहले गीता प्रेस जाएंगे और ऐतिहासिक प्रिंटिंग प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान, वे चित्रमय शिव पुराण ग्रंथ का विमोचन करेंगे. प्रधानमंत्री गीता प्रेस में लीला चित्र मंदिर भी जाएंगे. गोरखपुर के कार्यक्रमों के समापन के बाद प्रधानमंत्री वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 12100 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

PM Modi UP Visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौखंडी, कादीपुर और हरदत्तपुर रेलवे स्टेशनों के पास दो-लेन वाले तीन रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण, व्यासनगर का निर्माण, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेल फ्लाईओवर का निर्माण और 15 पीडब्‍ल्‍यूडी सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण से जुड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन परियोजनाओं को लगभग 780 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया जाएगा.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे मोदी

प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. लगभग 498 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा, जो विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करेगा. इसके आलावा मोदी वाराणसी में सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 12,100 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर रेलवे लाइन के बीच समर्पित फ्रेट कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. कुल 6,760 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित, नई लाइन वस्‍तुओं की तीव्र और कुशल आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगी.

बैकग्राउंड

PM Modi Gorakhpur Visit Live: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज 7 जुलाई से गोरखपुर और काशी के दो द‍िवसीय दौरे पर आ रहे हैं. पहले द‍िन पीएम मोदी गोरखपुर में करीब दो घंटे गुजारेंगे. इसके बाद वो अपने संसदीय क्षेत्र काशी जाएंगे और यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे. पीएम आज दोपहर गोरखपुर पहुंचेंगे जहां वो 'गीता प्रेस' के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद पीएम लीला चित्र मंदिर जाएंगे. दोपहर करीब 3.40 मिनट पर पीएम मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे, जिसके तहत लगभग 498 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा.


इसके बाद पीएम मोदी गोरखपुर से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वो 12,100 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी तीन रेलवे लाइनों का भी लोकार्पण करेंगे, जिनका विद्युतीकरण या दोहरीकरण 990 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया गया है. इसके अलावा 2,750 करोड़ की लागत से बनी एनएच-56 के वाराणसी-जौनपुर खंड की चार-लेन वाली सड़क का भी लोकार्पण करेंगे और वाराणसी में जिन विभिन्‍न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. 


प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली 192 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. इनसे 192 गांवों के सात लाख लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्‍त होगा. पीएम मोदी मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. इस दौरान पीएम मोदी यूपी के लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि के ऋण, पीएमएवाई (ग्रामीण) घरों की चाबियां और आयुष्मान भारत कार्ड भी वितरित करेंगे.


पीएम गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दो ट्रेनें हैं गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस. गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से होकर गुजरेगी और राज्य के महत्वपूर्ण शहरों की परिवहन सुविधा में सुधार करेगी तथा पर्यटन को भी बढ़ावा देगी. जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस जोधपुर, आबू रोड, अहमदाबाद जैसे प्रसिद्ध स्थानों के परिवहन सम्‍पर्क में सुधार करेगी और क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.