(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi Uttarakhand Visit: दीपावली से पहले केदारनाथ धाम जाएंगे पीएम मोदी, चमोली में सैन्य अधिकारियों से करेंगे मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे. वह 22 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे और इसी दिन बद्रीनाथ में भी पूजा-अर्चना करेंगे.
Uttarakhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दीपावली (Deepawali) से पहले उत्तराखंड का दौरा कर सकते हैं. पीएम मोदी का यह दो-दिवसीय दौरा होगा. वह 22 और 23 अक्टूबर को इस पहाड़ी राज्य का दौरा कर सकते हैं. पीएम मोदी 22 अक्टूबर को केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे और इसी दिन वह चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) भी जाएंगे. उनका इसके बाद सेना के अधिकारियों से मुलाकात करने का भी कार्य़क्रम है.
चमोली में सेना के अधिकारियों से करेंगे मुलाकात
बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी भगवान बद्री विशाल की पूजा-अर्चना करने के बाद चमोली जनपद के सीमांत क्षेत्र में सेना के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. वह केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों से बातचीत करेंगे. इसके अलावा बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल कार्यों पर भी बात की जाएगी. यह पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है.
Bharat Ratna Award: मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग, सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र
सीएम धामी ने पुनर्निर्माण कार्य का लिया जायजा
पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले मंगलवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम पहुंचे थे. यहां उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया. पीएम मोदी के दौरे को लेकर उन्होंने कहा था कि उनका दौरा प्रस्तावित है. 2021 में भी वह दीपावली से पहले केदारनाथ धाम आए थे. वहीं कुछ दिन पहले ही सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को केदारनाथ और बद्रीनाथ आने का न्योता दिया था. बता दें कि 2014 के पहले कार्यकाल से ही पीएम मोदी जवानों के साथ दीपावली मनाते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-