PM Modi Uttarakhand Visit Live: पीएम मोदी ने अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम में की पूजा, देंगे 4200 करोड़ की सौगात
PM Modi In Uttarakhand Live: पीएम नरेंद्र मोदी का गुंजी गांव में पारंपरिक स्वागत किया गया. पीएम 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
LIVE
![PM Modi Uttarakhand Visit Live: पीएम मोदी ने अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम में की पूजा, देंगे 4200 करोड़ की सौगात PM Modi Uttarakhand Visit Live: पीएम मोदी ने अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम में की पूजा, देंगे 4200 करोड़ की सौगात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/12/2b6c6787ffb48572ca65c072da9763a51697089649580432_original.png)
Background
PM Modi Uttarakhand Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. प्रधानमंत्री उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी अपने दौरे की शुरुआत जोलिंगकोंग में भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन के साथ करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री गुंजी गांव जाएंगे जहां वह स्थानीय लोगों तथा सुरक्षा बलों के जवानों से मिलेंगे.
उत्तराखंड जाने से पहले प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, "हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण और राज्य के तीव्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसे और अधिक गति प्रदान करने के लिए मैं पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा. मुझे गुंजी गांव के लोगों के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा. मैं आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण पार्वती कुंड के दर्शन और जागेश्वर धाम में पूजा को लेकर भी उत्सुक हूं."
सरकार माताओं-बहनों की मुश्किल दूर करने के लिए प्रतिबद्ध - पीएम मोदी
हमारी सरकार माताओं-बहनों की हर मुश्किल को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस साल लाल किले से मैंने महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन देने की घोषणा की है- पीएम मोदी
ये दशक उत्तराखंड का होगा- पीएम मोदी
उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी ने कहा, ''मेरा विश्वास है कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है. उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे और आप लोगों का जीवन आसान हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है.''
PM Modi Uttarakhand Visit Live: जागेश्वर धाम में पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना
अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिर के पुजारी पूरे विधि-विधान और मंत्रों के बीच पूजा कराते हुए दिखे. पीएम मोदी ने भगवान शिव की आरती उतारी और आशीर्वाद लिया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Jageshwar Dham in Almora, Uttarakhand. pic.twitter.com/a2mQQvJiiv
— ANI (@ANI) October 12, 2023
PM Modi Uttarakhand Visit Live: पीएम ने स्थानीय लोगों से बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में स्थानीय लोगों से बातचीत की.
#WATCH उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में स्थानीय लोगों से बातचीत की। pic.twitter.com/S13VijX7IE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
PM Modi Uttarakhand Visit Live: पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें
पीएम मोदी ने उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन की कुछ और तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं.
Sharing some more glimpses from Parvati Kund. pic.twitter.com/knqEzDpa6U
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2023
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)