PM Modi Uttarakhand Visit Live: पीएम मोदी ने अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम में की पूजा, देंगे 4200 करोड़ की सौगात

PM Modi In Uttarakhand Live: पीएम नरेंद्र मोदी का गुंजी गांव में पारंपरिक स्वागत किया गया. पीएम 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 12 Oct 2023 04:32 PM
सरकार माताओं-बहनों की मुश्किल दूर करने के लिए प्रतिबद्ध - पीएम मोदी

 हमारी सरकार माताओं-बहनों की हर मुश्किल को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस साल लाल किले से मैंने महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन देने की घोषणा की है- पीएम मोदी

ये दशक उत्तराखंड का होगा- पीएम मोदी

उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी ने कहा, ''मेरा विश्वास है कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है. उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे और आप लोगों का जीवन आसान हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है.''

PM Modi Uttarakhand Visit Live: जागेश्वर धाम में पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना

अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिर के पुजारी पूरे विधि-विधान और मंत्रों के बीच पूजा कराते हुए दिखे. पीएम मोदी ने भगवान शिव की आरती उतारी और आशीर्वाद लिया. 





PM Modi Uttarakhand Visit Live: पीएम ने स्थानीय लोगों से बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में स्थानीय लोगों से बातचीत की. 





PM Modi Uttarakhand Visit Live: पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें

पीएम मोदी ने उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन की कुछ और तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं. 





PM Modi Uttarakhand Visit Live: पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं- पीएम

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं. यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है. प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की. 





PM Modi Uttarakhand Visit Live: जवानों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में उत्तराखंड के पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया. पीएम मोदी ने स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ बातचीत भी की. 





PM Modi Uttarakhand Visit Live: पीएम मोदी पिथौरागढ़ के गुंजी गांव पहुंचे

पीएम मोदी पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और स्थानीय कला और उत्पादों पर आधारित एक प्रदर्शनी भी देखी.

PM Modi Uttarakhand Visit Live: गुंजी गांव में स्थानीय लोगों से करेंगे बातचीत

पीएम मोदी थोड़ी देर में पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंचेंगे. जहां वे स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे और स्थानीय कला और उत्पादों पर आधारित एक प्रदर्शनी भी देखेंगे. वे सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों के साथ बातचीत भी करेंगे.

PM Modi Uttarakhand Visit Live: सीएम पुष्कर धामी ने किया था स्वागत

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड आगमन पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया. माननीय प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐतिहासिक है जो प्रदेश के आध्यात्मिक पर्यटन को एक नई पहचान प्रदान करेगा और सशक्त व समृद्ध उत्तराखण्ड के विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा.





PM Modi Uttarakhand Visit Live: सेना और आईटीबीपी के जवानों से मिलेंगे पीएम

कुंजी गांव में पीएम सेना और आईटीबीपी के जवानों से मिलेंगे. आईटीबीपी महिला जवानों से भी पीएम मुलाकात करेंगे. स्थानीय कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.

PM Modi Uttarakhand Visit Live: पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में की पूजा

उत्तराखंड के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की. 





बैकग्राउंड

PM Modi Uttarakhand Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. प्रधानमंत्री उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 


प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी अपने दौरे की शुरुआत जोलिंगकोंग में भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन के साथ करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री गुंजी गांव जाएंगे जहां वह स्थानीय लोगों तथा सुरक्षा बलों के जवानों से मिलेंगे.


उत्तराखंड जाने से पहले प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, "हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण और राज्य के तीव्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसे और अधिक गति प्रदान करने के लिए मैं पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा. मुझे गुंजी गांव के लोगों के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा. मैं आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण पार्वती कुंड के दर्शन और जागेश्वर धाम में पूजा को लेकर भी उत्सुक हूं."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.