PM Modi Uttarakhand Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे उत्तराखंड का दौरा, 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्धघाटन
PM Modi Dehradun Visit: पीएम मोदी दोपहर 12:25 बजे देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. आज अपने दौरे पर वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धघाटन करेंगे.
PM Modi Dehradun Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का दौरा करेंगे. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 18 बजार करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 12:25 बजे देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से 12:50 पर परेड ग्राउंड पहुंच जाएंगे. वहीं, दोपहर 1 बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें, इस पूरे कार्यक्रम में सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कई परियोजनाएं होंगी जिससे यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाया जाए जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन और बढ़े. पीएम 11 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसमें दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जंक्शन से देहरादून तक) शामिल है, जिसे लगभग 8300 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा.
पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
पीएम मोदी आज देहरादून के दौरे पर कई लाभकारी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं में 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना – 1,777 करोड़, देवप्रयाग से श्रीकोट सड़क चौड़ीकरण – 257 करोड़, ब्रह्मपुरी से कौड़ियाला सड़क चौड़ीकरण – 248 करोड़, लामबगड़ भूस्खलन शमन परियोजना – 108 करोड़, श्रीनगर और देवप्रयाग में गम्भीर भूस्खलन समस्या का निवारण – 76 करोड़, देहरादून में हिमालय संस्कृति केंद्र – 67 करोड़, अत्याधुनिक इत्र और सुगंध प्रयोगशाला – 40 करोड़ शामिल हैं.
पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इन परियोजनाओं में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे - 8300 करोड़ की लागत, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से हरिद्वार – 2,082 करोड़, हरिद्वार रिंग रोड – 1602 करोड़, मेडिकल कॉलेज हरिद्वार – 538 करोड़, देहरादून-पांवटा साहिब सड़क परियोजना – 1695 करोड़, लक्ष्मण झूले के निकट गंगा नदी पर एक पुल – 69 करोड़, देहरादून में पानी, सीवर और ड्रेनेज निर्माण – 724 करोड़, बद्रीनाथ धाम में विकास कार्य – 220 करोड़, नजीजाबाद से कोटद्वार सड़क चौड़ीकरण – 86 करोड़, चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट देहरादून – 58 करोड़, गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में विकास कार्य - 54 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
Kanpur: सरकारी दफ्तर से कागजात लेकर भागी बकरी, Chaubepur की वीडियो वायरल होने के बाद BDO दे रहे सफाई