PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर रविवार को पहुंचे पीएम मोदी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस के 'गरीबी हटाओ' नारे का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि गरीबी हटाओ का नारा अलग बात है. गरीबी और अमीरी का भेद खत्म होना संतोष की बात है. उन्होंने एक महिला के बयान का जिक्र किया. महिला ने बताया कि घर में गैस का चूल्हा आने से गरीबी और अमीरी का अंतर मिट गया. पीएम मोदी ने कहा कि 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार की चलाई जा रही परियोजनाओं के सिलसिले में जनता की प्रतिक्रिया जानने का अवसर है.
वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी
विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री के लिए भी एक कसौटी है. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का आह्वान किया. मोदी ने कहा, ''140 करोड़ देश को आगे ले जाने और हर एक की जिंदगी बदलने का मिजाज बना लें. एक बार विचार के पैदा होने से 2047 में भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा. मन के बनने से मंजिल दूर नहीं होती. प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सरकारी अधिकारियों पर सकारात्मक प्रभाव हुआ है. उनको अपने काम का संतोष होने लगा है.ठ
प्रधानमंत्री के काफिले पर फूलों की बरसात
काशी में प्रधानमंत्री के काफिले पर लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों से वर्षा की. काशी तमिल संगमम में बोलते हुए उन्होंने कहा, "तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है, महादेव के एक घर से दूसरे घर आना. तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है मदुरै मीनाक्षी से काशी विशालाक्षी के घर आना. इसलिए तमिलनाडु और काशी वासियों के बीच प्रेम का संबंध अद्वितीय है. उन्होंने विश्वास जताया कि काशी वासी तमिलनाडु के लोगों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद, काशी का स्वाद, काशी की संस्कृति और काशी की स्मृतियां भी ले जाएं.
Prayagraj: पीएम मोदी की योजनाओं ने बदली इस बस्ती की तकदीर, जानिए महिलाओं के जीवन में कैसे आई खुशहाली