Varanasi News: वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं पीएम मोदी, वंदे भारत समेत करोड़ों की देंगे सौगात
UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 दिसंबर को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम वाराणसी को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे और एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
![Varanasi News: वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं पीएम मोदी, वंदे भारत समेत करोड़ों की देंगे सौगात PM Modi Varanasi Visit to flag off varanasi prayagraj vande bharat express and inaugurate 37 projects worth crores ann Varanasi News: वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं पीएम मोदी, वंदे भारत समेत करोड़ों की देंगे सौगात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/d46ced431e62d8c937ff863362b0c5731702620652804432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. 17 और 18 दिसंबर को वाराणसी में पीएम के चार प्रमुख कार्यक्रम निर्धारित हैं. इस दौरान काशी के सांसद प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के साथ-साथ आसपास के जनपद को 37 परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं. ये परियोजनाएं तकरीबन 19,150 करोड़ की है. इन परियोजनाओं में रेलवे, फ्लाईओवर, शिक्षा, स्वास्थ्य, सौर्य ऊर्जा, पेट्रोल पंप टैंक सहित कई प्रोजेक्ट शामिल हैं.
वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से वाराणसी को मिलने वाली परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 17 और 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी आ रहे हैं. इस दो दिवसीय दौरे में चार प्रमुख जगहों पर उनके कार्यक्रम निर्धारित हैं. सबसे पहले प्रधानमंत्री छोटा कटिंग स्थित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे.
काशी तमिल संगमम 2 का करेंगे शुभारंभ
उन्होंने कहा कि पीएम इसके बाद नमो घाट स्थित 15 दिनों तक चलने वाले काशी तमिल संगमम 2 का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा अगले दिन वाराणसी के उमरहां में तैयार हुए सर्वेवेंद मंदिर का शुभारंभ करेंगे और दूसरे ही दिन वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें तकरीबन 37 परियोजनाओं की सौगात वाराणसी सहित आसपास के जनपद को मिलेगी.
वाराणसी को देंगे करोड़ों की सौगात
मंडलायुक्त ने बताया कि यह 37 परियोजनाएं 19,150 करोड़ रुपये की होंगी. इसमें 23 प्रोजेक्ट 12.5 करोड़ के होंगे जिनका लोकार्पण किया जाएगा और 14 ऐसे प्रोजेक्ट होंगे जो 6.5 करोड़ के होंगे, उनका शिलान्यास होगा. इन सभी प्रोजेक्ट में रेलवे के भी बड़े प्रोजेक्ट हैं जो सौगात के रूप में बनारस और आसपास के जनपद को मिलने वाली है.
रेलवे प्रोजेक्ट में डेडीकेटेड फीड कॉरिडोर है जिसकी लाइन दीनदयाल उपाध्याय से कानपुर तक की है और इसका शुभारंभ किया जाएगा. इसके अलावा इन परियोजनाओं में फ्लावर, अंडरपास, क्रिटिकल केयर यूनिट (150 बेड), दो पेट्रोलियम स्टोरेज टैंक, चित्रकूट में 800 मेगावाट सोलर पार्क का फाउंडेशन सहित कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिसकी सौगात वाराणसी और आसपास के जनपद को मिलने वाली है.
"वाराणसी को एक और वंदे भारत ट्रेन"
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौर में वाराणसी को रेल की बड़ी सौगात मिलने वाली है. जिसमें पांच अलग-अलग ट्रेन का प्रधानमंत्री मोदी द्वारा फ्लैग ऑफ किया जाएगा. इसमें दो गुड्स ट्रेन शामिल हैं, इसके अलावा दोहरीघाट से मऊ के लिए इलेक्ट्रिक मेमो ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी से वाराणसी के लिए एक काशी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं वाराणसी को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी इसी दिन मिलने वाली है. इससे पहले भी वाराणसी से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चलती आ रही है, लेकिन प्रधानमंत्री अपने इस दौरे पर वाराणसी से दिल्ली के लिए एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)