Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में कुल पांच सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होने वाले है. उत्तराखंड की कुल पांच सीटों को जीतने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. चुनाव की तारीखों के एलान के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड में दूसरी बार 11 अप्रैल को पहुंच रहे हैं. बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार उत्तराखंड पहुंच रहें है बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है उत्तराखंड में प्रधान मंत्री की एक जनसभा उधम सिंह नगर में हो चुकी है. अब दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी उत्तरखंड आ रहे है. संगठन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ये रेली गढ़वाल में कराई जाएगी, संभवत श्रीनगर में पीएम मोदी अपनी विशाल जनसभा करेंगे.


उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर काफी क्रेज है. लगातार उनकी रैलियों की मांग की जा रही है. कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया था और बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट करने की अपील की थी. कुमाऊं में पीएम की रैली के बाद अब गढ़वाल मंडल में भी पीएम मोदी की रैली होनी है इसके लिए बीजेपी प्रदेश संगठन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.


पीएम मोदी 11 अप्रैल को आएंगे उत्तराखंड
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी को उत्तराखंड से विशेष प्रेम है इसलिए वो लगातार उत्तराखंड आते रहते है. उत्तराखंड की जनता भी उनसे बहुत प्रेम करती है उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद उत्तराखंड के लिए काफी योजनाएं स्वीकृत हुई. जो कभी नहीं हुई. न भूतो न भविष्य पीएम मोदी के दिल में उत्तराखंड बस्ता है उनका आना हमारे लिए किसी उत्सव से कम नहीं है.आप को बता दे की प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को श्रीनगर में एक विशाल जनसभा कर सकते है गढ़वाल मंडल की 3 लोकसभा सीटों के लिए पीएम मोदी जनता से अपील करने पहुंचेंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.


ये भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के साथ मारपीट, अलविदा की नमाज के दौरान हुई घटना