Uttarakhand News: प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2019 को लाल किले से घोषणा की थी कि देश के गांव-गांव में 2024 तक हर जल जीवन मिशन के तहत 100 फीसदी ग्रामीण घरों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. वहीं अब 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर पीएम मोदी जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल, हर घर जल कार्यक्रम की हकीकत जानने और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए वर्चुअल संवाद करेंगे.


प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पांच राज्यों को चुना है, जिसमें उत्तराखंड के देहरादून जिला के क्यारकुली भट्टा गांव को चुना गया है. जहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्राम प्रधान और ग्रामीण से वर्चुअल संवाद करेंगे. वहीं जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल, हर घर जल योजना के बारे में वार्ता करेगे. क्यारकुली भट्टा गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद को लेकर संबंधित अधिकारियों ने तैयारियां जोरों पर है. जिसको लेकर पेयजल सचिव, जिलाधिकारी देहरादून सहित कई अधिकारियों द्वारा स्वयं गांव में पहुंचकर गांव का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.


जिलाधिकारी देहरादून राजेश कुमार द्वारा पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत देश मे से पाचं राज्य में से उत्तराखंड के देहरादून जिले के मसूरी के पास क्यारकुली भट्टा ग्राम को चुना गया है. जो पूरे उत्तराखंड के लिये गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि गांव में जन जीवन मिशन के तहत गांव के आसपास के प्राकृतिक स्रोत से संपूर्ण गांव के घरों के साथ स्कूल, आंगनवाड़ी आदि जगहों पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होने कहा कि क्यारकुली गांव पूरे देश के लिए नजीर बना है, जो दर्शाता है कि किसी भी योजना को अगर शिद्दत से काम किया जाये तो वह 100 प्रतिशत सफल होती है.


क्यारकुली के प्रधान कौश्लया रावत ने बताया कि यह बड़े ही गौरव की बात है कि उनके गांव क्यारकुली को प्रधानमंत्री से वर्चुअल मीटिंग के लिए चयनित किया गया है. जिसमें प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन, स्वच्छता और टीकाकरण पर ग्रामीणों से वार्ता करेंगे. यह उत्तराखंड के लिए भी गौरव की बात है. इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि गांव में प्रत्येक घर में नल लगाकर जल दिया गया है वह गांव की सभी नालियों को अंडरग्राउंड कर दिया गया है वही स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके गांव में खुशी की लहर है.


पीएम मोदी से जुड़ने के लिए ग्रामीण महिलाएं और पुरुष खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. वही उत्तराखण्ड के पारम्परिक वेशभूषा में नजर आयेगे. ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान के सहयोग से आज उनका गांव पूरे देश में अलग पहचान स्थापित कर चुका है. वही स्कूली बच्चे में खासे उत्साहित है. उनकी माने तो उनको स्कूल में भरपूर पेयजल मिल रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Uttar Pradesh News: योगी आदित्यनाथ के रिएलिटी चेक में 14 DM और 16 SP फेल हो गए 


Charanjit Channi Meets PM Modi: पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बताया किन मुद्दों पर हुई बात?