Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भूमि पूजन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का इंतजार किया जा रहा है. पूरे कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने अपने हैंडओवर में ले लिया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही भव्य तरीके से मंच को सजाया गया है. मंच को सजाने में 20 क्विंटल फूलों की लड़ियां लगाई जा रही हैं ताकि मंच को भव्य और खूबसूरत बनाया जा सके.


नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तैयारी अंतिम चरण में है और कुछ ही घंटों में तैयारी पूरी कर ली जाएगी. फिलहाल, एसपीजी ने पूरे कार्यक्रम स्थल को अपने हैंडओवर में ले लिया है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो सके.


जगह जगह किए गए हैं सुरक्षा के इंतजाम 


वीवीआईपी और पार्टी के नेताओं के बैठने के लिए खास व्यवस्था की गई है, ताकि उनको कार्यक्रम के दौरान कोई दिक्कत ना हो. साथ ही आम जनता के लिए भी बेहतर तैयारी की गई है. हर जिले के लिए अलग से ब्लॉक बनाया गया है, ताकि उन ब्लॉक में उन जिले के लोग बैठ सकें. सुरक्षा के लिहाज से पूरे जनसभा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. आम जनता को जनसभा में आने के लिए 20 द्वार तैयार किए गए हैं. ताकि जनसभा में आने वाले लोगों को कोई दिक्कत ना हो. गाड़ियों की पार्किंग के लिए 10 पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं, जिसमें मीडिया पार्किंग स्थल से लेकर के वीवीआईपी पार्किंग स्थल शामिल है. 


ये भी पढ़ें :-


Noida News: नोएडा में आसमान छू रहे हैं टमाटर के भाव, 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंची कीमत


स्वतंत्र देव सिंह ने ली चुटकी, कहा- अखिलेश यादव विदेशी सैर-सपाटे के लिए नोएडा एयरपोर्ट से ले सकेंगे फ्लाईट