प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। संगम नगरी प्रयागराज में 29 फरवरी को दिव्यांगों व बुजुर्गों का अनूठा कुंभ लगने जा रहा है। इस अनूठे कुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। इस मौके पर वह प्रयागराज के 27 हजार दिव्यांगों व बुजुर्गों को उपकरण बांटेंगे। इस कुंभ में एक साथ इतने लोगों को सहायता उपकरण बांटे जाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनेगा।


पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम संगम के ठीक नजदीक उसी परेड ग्राउंड पर होगा, जहां कुंभ का मेला लगता है। इस कार्यक्रम में 80 हजार से ज्यादा लोगों के लिए कुर्सियां लगाई हैं। कार्यक्रम को लेकर जर्मन हैंगर तकनीक के पांच बड़े पंडाल बनाए गए हैं। कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ ही यूपी की गवर्नर आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे।



दिव्यांगों और बुजुर्गों के कुंभ में शामिल होने के लिए पीएम मोदी 29 फरवरी को सुबह 11 बजे प्रयागराज के बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां गवर्नर, सीएम और डिप्टी सीएम उनकी आगवानी करेंगे। पीएम मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड के पीछे बने अस्थाई हेलीपैड पर उतरेंगे। कार्यक्रम स्थल पर वह करीब दो घंटे तक रहेंगे। चुनिंदा दिव्यांगों व बुजुर्गों को वह खुद अपने हाथों से उपकरण देंगे। इसके अलावा करीब 300 दिव्यांगों से वह कुछ देर बातचीत करेंगे और साथ ही उनके संग ग्रुप फोटोग्राफ्स भी खिंचाएंगे।


पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और पीएसी के साथ 10 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स लगाई गई है। मंच और आसपास की जगह की निगहबानी एसपीजी सीधे तौर पर कर रही है। पीएम मोदी इस मौके पर लोगों को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों में सरकारी अमला दिन रात जुटा हुआ है।



चीफ वार्डन अनिल कुमार की अगुवाई में सिविल डिफेंस के 800सौ कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। दुनिया में किसी भी जगह दिव्यांगों व बुजुर्गों को इतनी संख्या में पहले कभी उपकरण नहीं बांटे गए। इस आयोजन को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिलनी तय है। बीजेपी कार्यकर्ता भी इस आयोजन को लेकर खासे उत्साहित हैं।