PM Modi Varanasi Visit: 7 जुलाई को वाराणसी दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 1800 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
PM नरेंद्र मोदी सात जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. इस दौरान वह यहां जनता को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.
![PM Modi Varanasi Visit: 7 जुलाई को वाराणसी दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 1800 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात PM Modi will visit Varanasi on July 7, will give development projects worth crores to the public PM Modi Varanasi Visit: 7 जुलाई को वाराणसी दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 1800 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/303d58cee2a51231e449ca11655b65751656951633_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) का दौरा करेंगे और इस दौरान वह 1800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन करेंगे. ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचों को दुरुस्त करने और जीवन को सुगम बनाने से जुड़ी हैं. प्रधानमंत्री अपराह्न दो बजे एलटी कॉलेज, वाराणसी में ‘अक्षय-पात्र मध्याह्न भोजन रसोईघर’ का उद्घाटन करेंगे. इसकी क्षमता एक लाख विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन तैयार करने की है.
PMO ने दी दौरे की जानकारी
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मोदी दो बजकर 45 मिनट पर ‘इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर’- रुद्राक्ष- का दौरा करेंगे, जहां वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर ‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम’ का उद्घाटन करेंगे.
बयान में कहा गया है कि उसके बाद शाम चार बजे प्रधानमंत्री सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम जाएंगे, जहां वह 1800 करोड़ रुपये से अधिक की बहुपरियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कुछ की आधारशिला भी रखेंगे.
कई खिलाड़ी भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के शिलान्यास के दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रम में खेल से जुड़ी कई हस्तियां भी शामिल होंगी. इस दौरान पीएम देशभर के खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं. पीएम के कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए खिलाड़ियों की सूची तैयार की जा रही है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को वाराणसी पहुंचेंगे उनके आने की सूचना के बाद से वाराणसी में तैयारियां शुरू हो गई है. इस दौरान वह 18 सौ करोड़ के कई परियोजनाओं की सौगात जनता को देंगे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)