PM Modis Gifts: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी-7 (G-7) समिट में शामिल होने के लिए जर्मनी (Germany) गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने जी-7 देश के नेताओं को खास गिफ्ट दिया है. उन्होंने ये खास गिफ्ट ब्रिटेन (United Kingdom) के प्रधानमंत्री, अर्जेंटीना (Argentina) के राष्ट्रपति, अमेरिकी (America) राष्ट्रपति के अलावा फ्रांस (France) के राष्ट्रपति को दिया. पीएम मोदी ने जो जी-7 राष्ट्राध्यक्षों को भेंज दी है वो खास गिफ्ट यूपी के ओपीओडी (OPOD) स्किम का हिस्सा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति को दिया गिफ्ट
पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को उत्तर प्रदेश के निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी पीस गिफ्ट किए. वहीं ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को बुलंदशहर से गई प्लेटिनम पेंटेड हैंड पेंटेड टी सेट गिफ्ट किया. इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को लखनऊ से गई जरदोजी के डिब्बे में आईटीआर की बोतलें भेंट की.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को पीएम मोदी ने वाराणसी की गुलाबी मीनाकारी ब्रोच और कफलिंक सेट उपहार में दिया. ये कफलिंक राष्ट्रपति के लिए फर्स्ट लेडी के लिए मैचिंग ब्रोच के साथ तैयार किए गए थे.
UP News: आजमगढ़ में जीत के बाद अब CM योगी आदित्यनाथ से मिले निरहुआ, दी ये प्रतिक्रिया
इटली के पीएम को दिया गिफ्ट
पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी को आगरा की एक मार्बल इनले टेबल टॉप गिफ्ट किया. जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का मेटल मरोडी नक्काशी वाला मटका उपहार में दिया. सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल को पीएम ने सीतापुर की मूंज की टोकरियां और कपास की दरियां गिफ्ट की.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को वाराणसी की बनी लाकरवेयर राम दरबार गिफ्ट किया. पीएम मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को कश्मीर से भारतीय हाथ से बुना हुआ रेशमी कालीन उपहार में दिया.
ये भी पढ़ें-