वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में थे. प्रधानमंत्री ने सोमवार को काशी को वाराणसी से हंडिया तक यानी प्रयागराज तक जाने वाली सिक्स लेन सड़क की सौगात दी और काशी दर्शन पूजन कर देव दीपावली का दीप जलाया. क्रूज से गंगा में सफर किया, घाटों की छटा निहारी और रविदास घाट पर रविदास प्रतिमा को पुष्पार्चन किया. इसके साथ ही सारनाथ के लाइट एंड साउंड शो को भी देखा.
पीएम के दौरे का मतलब
प्रधानमंत्री देव दीपावली के दिन काशी में थे. प्रधानमंत्री का इस दिन काशी में होना आने वाले दिनों में पर्यटन को लेकर खास संभावनाएं पैदा कर रहा है, जिस तरह प्रधानमंत्री डोमरी पहुंचने के बाद बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे. उसके बाद धार्मिक पर्यटन को लेकर खासी संभावना बनती दिख रही हैं. प्रधानमंत्री इसके बाद राजघाट पहुंचे और राजघाट से क्रूज का सफर घाटों के मनोहारी दृश्य को देखने के साथ ही चेतसिंह घाट के लेजर शो के आकर्षण को भी उन्होंने देखा. रविदास घाट पर उतरकर घाट के किनारे पार्क में मौजूद प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए और सड़क मार्ग से सारनाथ पहुंचे. लाइट एंड साउंड शो देखकर रवाना तो हो गए लेकिन पीएम गंगा के नौका विहार, बुद्धिज्म और धार्मिक पर्यटन को लेकर आने वाले दिनों में तमाम संभावनाओं की उम्मीद दिला गए.
आकर्षक दिखा दृश्य
पीएम का आगमन खास होता है. पीएम के आगमन के समय घाट आकर्षक दिखाई दिए. गंगा के दूसरे छोर पर घाट की संस्कृति को दर्शाया गया था. पीएम ने इन सबको निहारा और यूपी के मुख्यमंत्री से जानकारी लेते दिखे.
पीएम के खजूरी सभास्थल से संबोधन की खास बातें
हर हर महादेव के नारे से पीएम ने अपना संबोधन शुरू किया. काशी वासियों को भोजपुरी में बधाई दी. खास कर कार्यक्रम से जुड़े रोहनिया, कपसेठी आदि स्थानों का भी जिक्र किया. देव दीपावली व गुरुनानक जयंती के प्रकाशोत्सव पर्व की भी बधाई दी. पीएम ने अपनी पहली काशी जनसभा के दौरान हंडिया से राजातालाब आने पर हाइवे पर होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए 70 किमी से ज्यादा के इस सफर को आसान बताया. कांवड़ यात्रा के दौरान सिक्स लेन से आमजनों को होने वाली परेशानियों के निजात की बात कही. काशी के सुंदरीकरण व कनेक्टिविटी का भी ज़िक्र करते हुए आजादी के बाद से बनारस में इतना विकास कार्य कभी नहीं हुआ. पिछले 6 सालों में बनारस में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं को पूर्ण किया गया और कुछेक पर कार्य जारी है. रेलवे की कनेक्टिविटी भी बेहतर हुई. रिंग रोड फेज टू सुल्तानपुर, लखनऊ, आजमगढ़ की यात्राएं आसान होंगी.
उन्होंने आगे कहा कि यूपी की पहचान एक्सप्रेस वे के रूप में हो रही है. यूपी के हजारों करोड़ के 5 मेगा प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है. देश के दो बड़े कॉरिडोर में एक यूपी से है. एयर पोर्ट कनेक्टिविटी भी बढ़ाई जा रही है. वाराणसी में एयरपोर्ट विस्तार प्रयागराज एयरपोर्ट के कम समय मे निर्माण का भी जिक्र किया. गांवों में आधुनिकीकरण के साथ कोल्ड स्टोरेज की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. देश के इतिहास में चलते-फिरते कोल्ड स्टोरेज किसान रेल की शुरुआत किसानों की आय में वृद्धि करने में सहायक साबित होगा. पेरिफेरल कार्गो सेंटर के माध्यम से फलों को स्टोर करने में सुविधजनक होगी. पीएम ने बनारसी लंगड़ा आम की डिमांड लंदन व सब्जियों के दुबई आदि की डिमांड का जिक्र करते हुए विकास को रेखांकित किया. सरकार के प्रयासों व आधुनिक तकनीक से किसानों के लाभ व चन्दौली के किसानों के ब्लैक राइस (काला चावल) 400 किसानों की समिति बनाकर विदेशी बाजार उपलब्ध कराया गया. ऑस्ट्रेलिया में 850 रुपए के प्रति किलो की दर से मांग बढ़ी है.