नई दिल्ली, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यानी 17 सितंबर का जन्मदिन है। पीएम आज 69 साल के हो गए हैं। अपने जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में हैं। जहां वे मां हीरा बा से आशीर्वाद लेने भी जा सकते हैं। सबसे पहले पीएम मोदी सरदार सरोवर बांध पहुंचे और बांध का निरीक्षण किया। नमामि देवी नर्मदे महोत्सव के तहत सरदार सरोवर बांध पर मां नर्मदा की महाआरती में हिस्सा लिया। पीएम गरुड़ेश्वर दत्त मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। पीएम मोदी के जन्मदिन पर क्या खास क्या आम, हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है।



PM Modi Birthday Live Updates:





  • पीएम मोदी ने सरदार सरोवर बांध का जायजा लिया। इसके बाद मां से मिलने गांधीनगर जा सकते हैं।

  • अपने जन्मदिन के अवसर पर गुजरात के केवडिया में हैं पीएम मोदी। 101 पंडितों के साथ नर्मदा बांध की पूजा करेंगे।


शाह ने मोदी को दी शुभकामनाएं


जहां गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, 'दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में उभरते नये भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्ण योगदान है। मोदी जी ने एक रिफार्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया।'





बीजेपी ने वीडियो शेयर कर दी जन्मदिन की बधाई


बीजेपी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। ट्वीट कर लिखा, 'अपने जीवन का पल-पल और शरीर का कण-कण निस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा में लगा देने वाले प्रधानसेवक श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।'





ममता बनर्जी ने भी दी बधाई


वही, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी हैं।