CM Yogi Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. देश के तमाम दिग्गज नेताओं ने उन्हे बधाई दी है. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) ने भी उन्होंने शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने भी सोमवार को सीएम योगी को बधाई दी. 


पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं. पिछले छह वर्षों में, उन्होंने राज्य को शानदार नेतृत्व प्रदान किया है और साथ ही इसकी सर्वांगीण प्रगति सुनिश्चित की है. प्रमुख मानदंडों पर, उत्तर प्रदेश का विकास उल्लेखनीय रहा है. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.’’


मायावती ने ट्वीट कर लिखा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें तथा उनके स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना." जबकि अखिलेश यादव ने लिखा, "योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई."


UP Politics: सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर विवाद, विपक्ष का आरोप- 'BJP कर रही ब्रांडिंग'


इन्होंने दी शुभकामनाएं
इससे अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में गरीब कल्याण व सुशासन को जमीन पर पहुँचाने में आपके नेतृत्व में प्रदेश सरकार सराहनीय कार्य कर रही है. आप स्वस्थ रहें व दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ."


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बाबा केदार एवं बदरी विशाल से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं सुयशपूर्ण जीवन की कामना करता हूँ."


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी आपको जन्मदिन की आत्मीय बधाई. भगवान श्रीराम की कृपा से आप सदैव स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और दैहिक, दैविक, भौतिक तापों से उत्तर प्रदेश मुक्त रहे तथा विकास की नई ऊँचाइयों को स्पर्श करे, यही कामना करता हूँ."