Om Prakash Rajbhar Mother Death: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मां जितना देवी का गुरुवार (11 मार्च) की रात 85 साल की उम्र में निधन हो गया था. कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की मां ने लखनऊ के केजीएमयू में अंतिम सांस ली. वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने मातृ शोक पर ओम प्रकाश राजभर को चिट्ठी भेजी है.
पीएम मोदी ने कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को भेजी चिट्ठी में लिखा- "श्री ओम प्रकाश राजभर जी, आपकी माता श्रीमती जितना देवी जी के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुःख हुआ. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पूरे परिवार व शुभचिंतकों के साथ हैं. कहा गया है- नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया, माता के समान कोई छाया नहीं है, माता के समान कोई सहारा नहीं है. माता के समान कोई रक्षक नहीं है और माता के समान कोई प्रिय नहीं है. श्रीमती जितना देवी जी परिवार के लिए एक मजबूत आधार व प्रेरणास्रोत थीं. आज वह सशरीर इस संसार में नहीं हैं, पर उनके आदर्श व जीवन मूल्य सदैव परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह शोक संतप्त परिजनों और शुभचिंतकों को यह दुःख सहन करने का धैर्य और संबल प्रदान करें. ॐ शांति."
वहीं सीएम योगी ने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को भेजी चिट्ठी में लिखा- "प्रिय श्री ओम प्रकाश राजभर जी, आपकी पूज्य माता श्रीमती जितना देवी जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर अत्यन्त दुःख हुआ. माँ का बिछुड़ना किसी भी पुत्र के लिए अत्यंत पीड़ादायक होता है. लेकिन जन्म-मरण का चक्र हमें जीवन की नश्वरता एवं सच्चाई का बोध भी कराता है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को चिर-शांति प्रदान करें तथा आप सभी परिवारजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें."
बता दें कि योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी मां के इलाज में लापरवाही को लेकर लखनऊ के एक अस्पताल पर भी आरोप लगाए हैं. योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मां का इलाज कराने अस्पताल गए थे, जहां मुझे लूट लिया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मां को होश तक नहीं आया और अस्पताल ने 4 दिन में 4 लाख का बिल बना दिया.