PM Modi in Kedarnath: केदारनाथ, चुनाव और PM मोदी, हर दौरे का रहा है एक-दूसरे से खास कनेक्शन, पढ़े यहां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), चुनाव और केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के बीच एक-दूसरे से जुड़ा हुआ खास कनेक्शन है. हम आपको उसके बारे में बता रहे हैं.
![PM Modi in Kedarnath: केदारनाथ, चुनाव और PM मोदी, हर दौरे का रहा है एक-दूसरे से खास कनेक्शन, पढ़े यहां PM Narendra Modi and Kedarnath Dham Visit Connected by UP Uttarakhand Lok Sabha Elections and now in Gujarat Himachal Pradesh PM Modi in Kedarnath: केदारनाथ, चुनाव और PM मोदी, हर दौरे का रहा है एक-दूसरे से खास कनेक्शन, पढ़े यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/a1b50eb4b2da1816b2ced2a44c66ff851666339002241369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi in Kedarnath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के दो दिनों के दौरे आ चुके हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने पहले केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) और फिर बदरीनाथ धाम मंदिर (Badrinath Dham) में जाकर दर्शन किया. हालांकि बीते आठ सालों में पीएम मोदी का ये छठवां केदारनाथ का दौरा था. लेकिन देखा जाए तो बीते कुछ दौरे में केदारनाथ, चुनाव और पीएम मोदी के बीच एक खास कनेक्शन सामने आता है.
प्रधानमंत्री 18 मई 2019 के बाद केदारनाथ गए थे. तब लोकसभा का चुनाव हो चुका था. हालांकि तब चुनाव का रिजल्ट नहीं आया था. इस दौरान पीएम 18 मई को केदारनाथ गए, इसके बाद 19 मई 2019 को बदरीनाथ गए. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2019 के रिजल्ट आए तो बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इतिहास में पहली बार बीजेपी न केवल केंद्र में अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रही, बल्कि पार्टी ने रिकार्ड 303 सीटों पर जीत दर्ज की.
दूसरी चुनौती के बाद बना रिकार्ड
लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती, पीएम मोदी फिर पांच नवंबर 2021 को केदारनाथ पहुंचे. तब कुछ समय के बाद यूपी और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले थे. उत्तराखंड में राज्य के गठन के बाद से ही कभी भी कोई सरकार अपनी सत्ता नहीं बचा पाई थी. जबकि यूपी में 1985 के बाद कोई भी सरकार अपनी सत्ता को बनाए नहीं रख सकी थी. बीजेपी के लिए दोनों ही राज्यों में सरकार बनाने के साथ बड़ा बहुमत पाना एक चुनौती थी. लेकिन जब परिणाम आए तो सबकों चौंका दिया. बीजेपी ने दोनों ही राज्यों में बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाकर रिकार्ड कायम किया.
अब इससे संयोग ही कही या रणनीति, एक बार फिर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव हो रहा है. हिमाचल में 1985 के बाद कोई भी सरकार अपनी सत्ता नहीं बचा सकी है. दूसरी ओर बीजेपी गुजरात में बीते 27 सालों से सत्ता में है. इसलिए दोनों ही राज्यों में बीजेपी के लिए सत्ता में बने रहना एक बड़ी चुनौती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)