Death Anniversary of Subramania Bharati: पीएम मोदी का ऐलान, BHU में स्थापित होगी सुब्रमण्य भारती चेयर
PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने सुब्रमण्य भारती की पुण्यतिथि पर बीएचयू में तमिल अध्ययन की चेयर गठित करने की घोषणा की है.
![Death Anniversary of Subramania Bharati: पीएम मोदी का ऐलान, BHU में स्थापित होगी सुब्रमण्य भारती चेयर PM Narendra Modi announce the setting up of the Subramania Bharati Chair of Tamil studies at BHU Death Anniversary of Subramania Bharati: पीएम मोदी का ऐलान, BHU में स्थापित होगी सुब्रमण्य भारती चेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/c4f62a186c2fb639130a3a2061031cc5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Narendra Modi on Death Anniversary of Subramania Bharati: महान तमिल कवि सुब्रमण्य भारती की आज 100वीं पुण्यतिथि है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सुब्रमण्य भारती की पुण्यतिथि पर बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने तमिल कवि सुब्रमण्य भारती की पुण्यतिथि पर तमिल अध्ययन की चेयर गठित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘‘आज इस अवसर पर मैं एक महत्वपूर्ण घोषणा भी कर रहा हूं. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में सुब्रमण्य भारती जी के नाम से एक चेयर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. तमिल अध्ययन पर ‘सुब्रमण्य भारती चेयर’ बीएचयू के फेकल्टी ऑफ आर्ट्स में स्थापित होगी.’’
मोदी ने आगे कहा कि आज भारत के महान विद्वान, दार्शनिक और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्य भारती की सौंवी पुण्यतिथि है. सरदार (पटेल) साहब ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की जो कल्पना की थी वही दर्शन महाकवि भारती की तमिल रचनाओं में पूर्ण देवत्व के साथ दैदीप्यमान हो रहा है.’’
India is proud to be home to the world's oldest language, Tamil.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2021
Today, on the 100th Punya Tithi of Subramania Bharati, honoured to announce the setting up of the Subramania Bharati Chair of Tamil studies at BHU, Kashi. pic.twitter.com/kx1bv2S6AQ
मोदी ने दी श्रद्धांजलि
इससे पहले मोदी ने तमिल कवि को श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने कहा कि महान कवि सुब्रमण्यम भारती को उनकी 100वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि. हम उनकी समृद्ध विद्वता,अपने राष्ट्र के लिए उल्लेखनीय योगदान, सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण पर महान आदर्शों को याद करते हैं.
ये भी पढ़ें:
Shrikant Sharma on Congress: श्रीकांत शर्मा का हमला, कहा- कांग्रेस के समय अपनी मर्जी से आते थे आतंकी, मोदी जी ने दी सेना को खुली छूट
UP Election: चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी रालोद, ग्राम प्रधानों को चिट्ठी लिखेंगे जयंत चौधरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)