(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: नून नदी का जीर्णोद्धार कराने वाली डीएम प्रियंका निरंजन की पीएम मोदी ने की सराहना, मन की बात में की चर्चा
जालौन के नून नदी के जीर्णोद्धार की कहानी को कल पीएम ने अपनी मन की बात कार्यक्रम में दोहराया. पीएम ने इसके जीर्णोद्धार में कदम उठाने के लिए डीएम प्रियंका निरंजन की तारीफ की है.
UP News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को सम्बोधित किया. इस कार्यक्रम में उन्होंने जालौन से निकली नून नदी का भी जिक्र किया. जिसके जीर्णोद्धार को उन्होंने जन सहभागिता का एक अच्छा उदाहरण बताया. पीएम द्वारा जनपद जालौन का जिक्र किये जाने पर यहां के लोगों में खासा उत्साह है. डीएम प्रियंका निरंजन और वहां के लोग इसे लेकर पीएम को धन्यवाद दे रहे हैं.
55 किलोमीटर क्षेत्रफल का हुआ जीर्णोद्धार
जालौन से निकली 87 किलोमीटर लंबी नून नदी यहाँ के किसानों की सिंचाई का प्रमुख साधन थी, लेकिन यह नदी अपना अस्तित्व खोती जा रही थी. इसको लेकर जालौन की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने इसी वर्ष के मार्च माह में एक समिति का गठन कर नदी के जीर्णोद्धार कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, नरेगा मजदूरों के साथ-साथ आम लोगों ने इसके जीर्णोद्धार के लिए श्रमदान किया. आज इस नदी के 55 किलोमीटर क्षेत्रफल का जीर्णोद्धार किया जा चुका है. जिससे चार ब्लॉकों के 47 ग्राम पंचायतों के किसानों को फायदा मिल रहा है.
नदी के जीर्णोद्धार की कहानी पीएम ने दोहराया
जालौन के नून नदी के जीर्णोद्धार की कहानी को कल पीएम ने अपनी मन की बात कार्यक्रम में दोहराया. पीएम ने कहा कि यह नदी जालौन के किसानों के लिए सिंचाई का प्रमुख साधन थी. लेकिन धीरे-धीरे यह नाले में तब्दील होती जा रही थी. जिसके जीर्णोद्धार का यहाँ के लोगो ने बीड़ा उठाया और यह नदी अब अपने खोये हुए अस्तित्व को दोबारा पा चुकी है. जो कि जनसहभागिता का एक अच्छा उदाहरण है. पीएम द्वारा मन की बात कार्यक्रम में जिले की नून नदी का जिक्र किये जाने से जिले के लोगों में खुशी का माहौल है. जिले के लोग पीएम को धन्यवाद दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Saharanpur News: रिश्वत लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ा, शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
UP Elections 2022: बलरामपुर में ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर साधा निशाना, जानें क्या कहा