Uttarakhand: रोजगार मेले में पीएम मोदी बोले- 'पहाड़ का पानी और जवानी अब पहाड़ के काम आ रही'
Uttarakhand Rozgar Mela: पीएम मोदी ने कहा, ''हमारा यह निरंतर प्रयास है कि हर युवा को उसकी रूचि और योग्यता के अनुसार नए अवसर मिलें, सभी को आगे बढ़ने का उचित माध्यम मिले.''
![Uttarakhand: रोजगार मेले में पीएम मोदी बोले- 'पहाड़ का पानी और जवानी अब पहाड़ के काम आ रही' PM Narendra Modi at Rozgar Mela, Uttarakhand Said- Heavily investing in infra to generate jobs Uttarakhand: रोजगार मेले में पीएम मोदी बोले- 'पहाड़ का पानी और जवानी अब पहाड़ के काम आ रही'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/1857cca758354711cefb439ee730889c1676881562382125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि राज्य के युवाओं की अपने गांवों में वापसी सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बड़े निवेश किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने 'उत्तराखंड रोजगार मेला' (Uttarakhand Rozgar Mela) को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया और यहां सहायक शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किए. उन्होंने शिक्षकों को बदलाव का एक बड़ा माध्यम बताया. उन्होंने कहा, ''शिक्षकों को राज्य के युवाओं को नयी शिक्षा नीति के अनुसार नयी सदी के लिए तैयार करना है.''
पीएम मोदी ने कहा, ''हमारा यह निरंतर प्रयास है कि हर युवा को उसकी रूचि और योग्यता के अनुसार नए अवसर मिलें, सभी को आगे बढ़ने का उचित माध्यम मिले. सरकारी सेवाओं में भर्तियों का यह अभियान भी इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है. बीते कुछ महीनों में केंद्र सरकार ने देश के लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं.''
उत्तराखंड के युवाओं को वहीं पर रोजगार मिल रहे हैं- मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन भी राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां भी इसी प्रकार के बड़े स्तर पर रोजगार अभियान चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुद्रा लोन योजना के तहत देश भर में 38 करोड़ मुद्रा लोन दिए गए जिससे आठ करोड़ युवाओं को पहली बार उद्यमी बनने में मदद मिली. उन्होंने कहा कि योजना के तहत दस लाख रुपये का ऋण बिना किसी गारंटी के मिल रहा है जिसका युवा भरपूर लाभ उठा रहे हैं.
उत्तराखंड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ''पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी अब पहाड़ के काम आ रही है.'' उन्होंने कहा कि हमारे बहुत से आधारभूत संरचना परियोजनाओं जैसे रेल आदि से लोगों को स्वरोजगार मिल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज जैसे जैसे उत्तराखंड के दूर सुदूर के इलाके रोड, रेल और इंटरनेट से जुड़ रहे हैं वैसे वैसे पर्यटन का भी विस्तार हो रहा है. नए पर्यटन स्थल पर्यटन के मानचित्र पर आ रहे हैं. इससे उत्तराखंड के युवाओं को वहीं पर रोजगार मिल रहे हैं जिसके लिए वो पहले बड़े शहरों का रुख करते थे. इस मेले में नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को प्रधानमंत्री ने बधाई भी दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)