PM Narendra Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को शाम को वाराणसी (Varanasi) पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तमाम कार्यकर्ताओं से बात की और उनका कुशल-क्षेम लिया. पीएम मोदी (PM Modi) ने यहां उनके साथ बीजेपी की टिफिन बैठक में भी हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खाना खाया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा और पार्टी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया. 


भाजपा सूत्रों के अनुसार वाराणसी के वाजिदपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करने के बाद शुक्रवार देर शाम प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के अतिथि गृह पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक का आयोजन किया गया था. पीएम मोदी ने यहां काशी क्षेत्र के भाजपा नेताओं के साथ टिफिन बैठक में हिस्सा लिया और उनके साथ खाना खाया. इस बैठक में शहर के तमाम जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और कार्यकर्ताओं सहित करीब 120 लोग शामिल रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. 


कार्यकर्ताओं के साथ खाया टिफिन


सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए मंत्र दिया. उन्होंने पार्षदों को लगातार जनता के बीच जाने के कहा और उनके साथ रहकर कार्य करने की बात कही. सूत्रों के अनुसार मोदी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम भी जाना. बीजेपी के तमाम नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपना-अपना टिफिन साथ लेकर आए थे. जिसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के साथ मिलकर टिफिन का खाना खाया. वहीं प्रधानमंत्री का भोजन बरेका गेस्ट हाउस की रसोई में तैयार किया गया था. 


इस बैठक में शामिल हुए एक कार्यकर्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री से मिलकर बहुत अच्छा लगा. आपको बता कि शुक्रवार की दोपहर प्रधानमंत्री गोरखपुर पहुंचे थे, जहां वो गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने गोरखपुर-लखनऊ रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: मायावती के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे ओम प्रकाश राजभर? SBSP अध्यक्ष ने खुद कर दिया खुलासा