नई दिल्ली, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पहुंचकर नवनर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई दी। नड्डा ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जनता ही हमारी ताकत है। उसी शक्ति ने पहली बार किसी गैर-कांग्रेसी पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया और दोबारा उससे भी मजबूत बहुमत देकर चुना। विपक्ष पर करारा वार करते हुये उन्होंने कहा कि चुनावी राजनीति में जनता ने जिन्हें नकार दिया, उनके पास अब बहुत कम शस्त्र बचे हैं। इनमें है झूठ फैलाना, बार-बार झूठ फैलाना। यह हम लगातार देख रहे हैं। नये अध्यक्ष के स्वागत समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे लिए और सक्रियता की आवश्यकता है, जन-जन तक पहुंचने की आवश्यकता है। नकारे गए लोग भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन लोगों का भरोसा डिगा नहीं है। उनका झूठ चलता रहेगा और हम भी चलते रहेंगे।


पीएम ने कहा कि 'जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर हम चले थे, जिनके लिए 4-5 पीढ़ियां खप गई थीं। आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर भाजपा राष्ट्र की आशा-अपेक्षाओं के अनुरूप खुद को ढालेगी'। 'शुरुआत से ही पार्टी का स्वभाव रहा है कि हॉरिजेंटली पार्टी का जितना विस्तार हो, वो करेगी और कार्यकर्ता का वर्टिकल विस्तार होता रहे, उसी परंपरा के कारण भाजपा को नई-नई पीढ़ी मिल रही है। जो पार्टी को आगे बढ़ाने में सफल होती है। पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुये पीएम मोदी ने कहा कि ''मेरा सौभाग्य रहा है कि यहां बैठे हुए सभी वरिष्ठ जनों के हाथ के नीचे मुझे पार्टी का काम करने का अवसर मिला है। कभी राज्य स्तर पर और कभी राष्ट्रीय स्तर पर इन सबकी अंगुली पकड़कर चलने का मुझे मौका मिला है''।


पार्टी मुख्यालय में मौजूद कार्यकर्ता को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि ऐसे समय भाजपा कार्यकर्ता मान कर चलें कि हमें माध्यमों से मदद मिलने की संभावना बहुत कम है और ना ही माध्यमों से जीने की हमें आदत है हम जहां भी पहुंचे हैं, वह जनता के सााथ सीधे संवाद से पहुंचे हैं, यही हमारी शक्ति है।