नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया. विश्वविद्यालय के लिए आज का दिन बेहद खास है. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में यूनिवर्सिटी के गौरवशाली इतिहास और विविधिता की जमकर प्रशंसा की. एएमयू के लिए आज का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि करीब 56 साल बाद आज किसी प्रधानमंत्री ने एएमयू में भाषण दिया है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एएमयू के स्टूडेंट्स के बीच का रिश्ता ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. फिर चाहे वो तीन तलाक का मुद्दा हो, धारा 370 का खत्म करने का मामला हो या फिर नागरिकता कानून और एनआरसी का मुद्दा हो. एएमयू के छात्रों के प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के खुलकर विरोध किया. प्रधानमंत्री के आज होने वाले भाषण का भी विरोध किया जा रहा था.


इस विरोध को दरकिनार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आज छात्र-छात्राओं से एक सकारात्मक अपील की. उन्होंने कहा कि लोकल फॉर वोकल के लिए AMU के छात्रों के सुझाव का इंतजार है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लक्ष्य को लेकर पूरी दुनिया की नजरें भारत पर हैं. आज हमारा एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि भारत को आत्मनिर्भर कैसे बनाएं.


पीएम मोदी बोले- नए भारत के निर्माण में AMU अपनी भागिदारी और बढ़ाए

प्रधानमंत्री ने कहा, ''वोकल फॉर लोकल के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. इसे लेकर अगर मुझे एएमयू से सुझाव मिलें. एएमयू के पूर्व छात्रों के सुझाव मिलें तो मुझे बहुत खुशी होगी. आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है. जिस सदी को भारत की बताया जा रहा है, उस लक्ष्य की तरफ भारत कैसे आगे बढ़ता है, इसे लेकर सब उत्सुक हैं. इसलिए हम सबका एकनिष्ठ लक्ष्य ये होना चाहिए कि भारत को आत्मनिर्भर कैसे बनाएं.''


प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज में वैचारिक मतभेद होते हैं, यह स्वाभाविक भी है. लेकिन जब बात राष्ट्रीय लक्ष्यों की प्राप्ति की हो. तब सभी मतभेद किनारे रख देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब इस सोच के साथ आप सभी युवा साथी आगे बढ़ेंगे तो ऐसी कोई मंजिल नहीं जिसे हम हासिल ना कर लें.


जानिए- 'वैचारिक मतभेद' वाले AMU कैंपस में पीएम मोदी ने मुस्लिम बेटियों, मजहबी भेदभाव और यूनिवर्सिटी की तारीफ में क्या कहा


प्रधानमंत्री ने कहा, ''पिछली शतब्दी में मतभेदों के नाम पर बहुत समय पहले ही जाया हो चुका है. अब समय नहीं गंवाना है, सभी को एक लक्ष्य के साथ मिलकर नया भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाना है. हमें समझना होगा कि सियासत सोसाइटी का अहम हिस्सा है. लेकिन सोसाइटी में सियासत के अलावा भी दूसरे मसले हैं. सियासत और सत्ता की सोच से बहुत बड़ा, बहुत व्यापक किसी देश का समाज होता है.''


पीएम मोदी ने की एएमयू की तारीफ, कोरोना काल में काम को सराहा
पीएम मोदी ने कहा, ''कोरोना के इस संकट के दौरान भी AMU ने जिस तरह समाज की मदद की, वो अभूतपूर्व है. हज़ारों लोगों का मुफ्त टेस्ट करवाना, आइसोलेशन वार्ड बनाना, प्लाज्मा बैंक बनाना और पीएम केयर फंड में बड़ी राशि का योगदान देना, समाज के प्रति आपके दायित्वों को पूरा करने की गंभीरता को दिखाता है.''


प्रधानमंत्री ने कहा, ''बीते 100 वर्षों में AMU ने दुनिया के कई देशों से भारत के संबंधों को सशक्त करने का भी काम किया है. उर्दू, अरबी और फारसी भाषा पर यहां जो रिसर्च होती है, इस्लामिक साहित्य पर जो रिसर्च होती है, वो समूचे इस्लामिक वर्ल्ड के साथ भारत के सांस्कृतिक रिश्तों को नई ऊर्जा देती है.''


पीएम मोदी ने कहा- AMU कैंपस में मिनी इंडिया नजर आता है, ये यूनिवर्सिटी देश की धरोहर है