PM Narendra Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (30 दिसंबर) को अयोध्या दौरा पर रहने वाले हैं और पीएम मोदी अपने इस दौरे पर अयोध्या को 15,700 करोड़ रुपये की सौगत देने वाले हैं. वहीं पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर उनका कार्यक्रम भी जारी हो गया है. पीएम मोदी कल शनिवार (30 दिसंबर) को 10.45 पर अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे रोड शो के लिए निकलेंगे.


वहीं फिर पीएम मोदी एनएच 27 से धर्म पथ, लता चौक, राम पथ, टेढ़ी बाजार व मुहावरा बाजार होते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. पीएम मोदी रोड शो के दौरान ही राम लला का दर्शन करेंगे. फिर उसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी अमृत भारत वंदे व भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. फिर वापस लौटने के बाद पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे,


इसके बाद पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट के बगल में बने मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा स्थल से ही पीएम मोदी करोड़ों की सौगात देंगे, पीएम करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंग. फिर 2:25 पर पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 


पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम


बता दें कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर अयोध्या में तैयारी पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के आगमन पर शंख और डमरू वादन भी होगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और देश की विभिन्न संस्कृतियों संग उनका अभूतपूर्व स्वागत होगा. वहीं  मथुरा के खजान सिंह और महिपाल अपनी टीम संग बम रसिया की छाप छोड़ेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम योगी ने भी एक दिन पहले अयोध्या पहुंचकर तैयारियों का जयाजा लिया है.


Ramlala Pran Pratishtha: मोदी सरकार के इस फैसले से खुश हैं स्वामी प्रसाद मौर्य? प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर भी दिया जवाब