PM Modi Azamgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को आजमगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे हैं. दौरे के दौरान पीएम मोदी आजमगढ़ समेत यूपी को कई नई परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं. पीएम मोदी का आगमन मंदूरी एयरपोर्ट पर होगा. आजमगढ़ से 10 हवाई अड्डों का लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. दक्षिण भारत के तीन हवाईअड्डों का भूमि पूजन भी आजमगढ़ से किया जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया. कार्यक्रम का आयोजन आजमगढ़ हवाई अड्डे पर आयोजित किया गया है.
10 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी का आजमगढ़ दौरा
संजीव कुमार ने रीजनल कनेक्टिविटी पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि रीजनल कनेक्टिविटी को उड़े देश का आम नागरिक यानी उड़ान योजना के तहत बढ़ावा मिलेगा. यूपी के पांच हवाई अड्डों से 19 सीटर विमान का परिचालन किया जाएगा. जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी 10 मार्च को आजमगढ़ से करेंगे. इसमें चार नए ग्वालियर, कोल्हापुर, पुणे और जबलपुर टर्मिनल के विस्तारीकरण का भी शिलान्यास आजमगढ़ एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी करेंगे.
लोकसभा चुनाव से पहले दे सकते हैं बड़ा तोहफा
टर्मिनल का विस्तार होने से एक साथ 7- 8 विमान उड़ान भर सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आजमगढ़ से दक्षिण भारत के तीन नए हवाई अड्डों का का भूमि पूजन करेंगे. हवाई अड्डों के लिए भूमि का सीमांकन और टेंडर का कार्य कर लिया गया है. भूमि पूजन के बाद एक से डेढ़ वर्षो में हवाई अड्डा बनकर तैयार हो जाएगा. चुनावी वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ से हवाई यात्रा को मजबूत करने के लिए देश को बड़ी सौगात दे रहे हैं. जिला प्रशासन पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं. मंदूरी हवाई अड्डे पर पीएम मोदी के लिए मंच बनाया जा रहा है.