Ram Mandir Inauguration: पीएम मोदी के 11 दिनों तक अनुष्ठान करने पर पहली बार बोले रामलला के मुख्य पुजारी, जानिए क्या कहा
Ramlala Pran Pratishtha: पीएम मोदी के 11 दिनों तक अनुष्ठान करने पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी, आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा 'यह अच्छा है वह प्रोटोकॉल जानते हैं.'
![Ram Mandir Inauguration: पीएम मोदी के 11 दिनों तक अनुष्ठान करने पर पहली बार बोले रामलला के मुख्य पुजारी, जानिए क्या कहा PM Narendra Modi beginning an 11-day special anushthan ahead of pranpratishtha at the Ram Temple Ram Mandir Inauguration: पीएम मोदी के 11 दिनों तक अनुष्ठान करने पर पहली बार बोले रामलला के मुख्य पुजारी, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/12/3a2ad8b8aebfba7eaffa1777a9cdfa871705039855688369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Pran Pratishtha: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शुक्रवार से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ किया. प्रधानमंत्री ने एक संदेश में कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह इस पुण्य अवसर के साक्षी बनेंगे. इस पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी, आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि "यह अच्छा है वह प्रोटोकॉल जानते हैं और ऐसा कर रहे हैं. रामलला के प्रति इतना समर्पित होना उनके लिए अच्छा है.''
वहीं प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है और इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं.’’
#WATCH | On PM Narendra Modi beginning an 11-day special anushthan ahead of 'pranpratishtha at the Ram Temple in Ayodhya, Chief Priest of Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra, Acharya Satyendra Das says, "This is good...He knows the protocol and is doing this...It is good of him to be… https://t.co/Z6Azlv35ZJ pic.twitter.com/v3CFbZOLyc
— ANI (@ANI) January 12, 2024
पीएम ने कही ये बात
इससे पहले पीएम ने कहा कि, ‘‘मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं.’’ प्रधानमंत्री ने एक ऑडियो संदेश भी पोस्ट करते हुए कहा कि इस वक्त किसी की भावना को शब्दों में बांधना मुश्किल है लेकिन वह कोशिश कर रहे हैं.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।
प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है।
इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष…
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाव-विह्वल हूं. मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं.’’ अधिकारियों ने बताया कि मोदी ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से संबंधित शास्त्रों में वर्णित कठिन दिशा निर्देशों का पालन करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)