Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन पर उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कई किसानों को सम्मानित किया. सघन पौधा केंद्र की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश से आये किसानों को सम्मानित किया गया. जिन्होंने एरोमेटिक के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किये हैं. इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. 


सीएम धामी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी


इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस क्षेत्र में विभिन्न संभावनाएं है जिसके माध्यम से किसानों को अच्छा लाभ मिल सकता है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने किसानों को नई दिशा देने का काम किया और कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल किसानों को सीएम धामी ने बधाई भी दी. साथ ही कहा कि एरोमेटिक खेती के लिए सरकार प्रयासरत है.


7 हजार हेक्टेयर पर एरोमेटिक खेती की जा रही


सगंध पौधा केंद्र के निदेशक निपेंद्र चौहान ने बताया कि प्रदेश में तकरीबन 7 हजार हेक्टेयर पर एरोमेटिक खेती की जा रही है. जिसमें तकरीबन 5 से 7 प्रजाति के पौधे उगाए जा रहे हैं. जिनके माध्यम से विभिन्न प्रकार के इत्र और दवाइयां बनाई जाती है. इससे किसानों को बड़े स्तर पर लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एरोमेटिक क्षेत्र में और काम किया जा सके इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि एरोमेटिक खेती के लिए किसानों को फ्री प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.


Viral Video: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य से मिलने अपनी फरियाद लेकर पहुंचा दिव्यांग, पुलिस ने घसीटकर निकाला बाहर


PM Modi Birthday: चंदौली में 72 किलो का केक काटकर मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन, लंबी आयु के लिए की प्रार्थना