PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जीवन पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन, सीएम योगी ने किया उद्घाटन
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन फोटो प्रदर्शनी का सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उद्घाटन किया है. ये दो अक्टूबर यानि महात्मा गांधी की जयंती तक चलेगी.
Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का शनिवार को जन्मदिन (PM Modi Birthday) है. इस दौरान यूपी में पीएम मोदी के जीवन पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन उद्घाटन किया गया. इस फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने किया. ये प्रदर्शनी लखनऊ (Lucknow) स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की जा रही हैं. प्रदर्शनी में पीएम मोदी के जीवन के विविध पहलुओं से परिचय कराने वाली तस्वीरें दिखाई गई हैं. ये प्रदर्शनी दो अक्टूबर यानि महात्मा गांधी की जयंती तक चलेगा.
सीएम योगी ने फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन लखनऊ में किया. पीएम के जीवन से परिचय कराने वाली प्रदर्शनी का नाम 'कहानी भारत मां के सच्चे सपूत की' रखा गया है. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी के साथ राज्य के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. इसके अलावा सरकार के कई मंत्री और आला अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
PM Modi Birthday: PM मोदी के जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर दी बधाई, जानें- क्या कहा
क्या बोले सीएम योगी?
प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए सीएम योगी ने कहा, "ये हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है जब हम अपनी आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के साथ जुड़े हैं, तब उस ब्रिटेन को जिसने हमपर 200 वर्षों तक शासन किया उसे पछाड़कर भारत आज दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बना हैं."
इससे पहले सीएम योगी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के शिल्पी, 'अंत्योदय' हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. प्रभु राम माँ भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें."
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, "गुजरात और देश का माडल विश्व में विकास एवं सुशासन का माडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन रहा है. प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूं."
ये भी पढ़ें-