PM Modi Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम को टैग करते हुए उनके समर्पण की प्रशंसा की और विजन को अतुलनीय बताया. सीएम ने लिखा- माँ भारती के परम उपासक, 'नए भारत' के शिल्पकार, 'विकसित भारत' के स्वप्नद्रष्टा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है. सीएम ने कहा कि प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो, आपका यशस्वी नेतृत्व हम सभी को प्राप्त होता रहे, यही प्रार्थना है.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी बधाई
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- ऐतिहासिक निर्णय लेने वाले आधुनिक भारत के शिल्पकार, कर्मयोगी, विश्व में भारत का परचम लहराने वाले, गरीबों, पिछड़ों और वंचितों को अधिकार और सम्मान के साथ ज़रूरी सुविधाएं देकर सामाजिक न्याय की पटकथा के सबसे बड़े लेखक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय व शक्तिशाली राजनेता, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार, करोड़ों देशवासियों के हृदय सम्राट तथा हम सभी के नेता, प्रेरणा स्रोत व मार्गदर्शक, विकास पुरुष जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं.


उन्होंने लिखा- प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु, सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें.  विगत 9 वर्षों में मा0 मोदी जी के करिश्माई नेतृत्व ने देश के हर वर्ग में एक अभूतपूर्व ऊर्जा का संचार किया है.


जितिन प्रसाद बोले- देश आगे बढ़ता रहे
इसके अलावा योगी सरकार में काबीना मंत्री जितिन प्रसाद ने भी पीएम को बधाई दी. उन्होंने लिखा- अपने निर्णायक नेतृत्व और दूरदर्शिता से भारत को विश्व पटल पर विकास और प्रगति का पर्याय बनाने वाले देश के सर्वप्रिय नेता, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह आपको चुनौतियों का सामना करने और सफल होने की यूँ ही शक्ति प्रदान करे एवं आपके नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे.