वाराणसी, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। पीएम के जन्मदिन के मौके पर पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में सोने का मुकुट चढ़ाया गया है। इतना ही नहीं लोक कलाकारों ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन पर खास उनके लिए गीत भी बनाए हैं।
पीएम मोदी के एक प्रशंसक अरविंद सिंह ने सोमवार को वाराणसी के संकटमोचक मंदिर में सवा किलो सोने का मुकुट चढाया। उन्होंने कहा कि, 'मैंने संकल्प लिया था कि यदि दोबारा मोदी जी की सरकार बनती है तो मैं भगवान हनुमान को सोने का मुकुट अर्पित करूंगा, पूरा वाराणसी समेत देश भर में इस बात की चर्चा हो रही है।'
बता दें कि 29 जुलाई को अरविंद सिंह मुकुट के साथ पीएमओ पहुंचे थे। पीएम मोदी ने मुकुट का अवलोकन करते हुए स्पर्श किया था। पीएम के जन्मदिन से एक दिन पहले मुकुट को काशी वासियों की तरफ से हनुमान जी को अर्पित करने से पहले विधिवत पूजन किया गया। बाद में मुकुट मंदिर के महंत को सौंप दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर वाराणसी में लोगों ने दीपक जलाकर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वाराणसी के कुछ कलाकारों ने तो उनके लिए गीतों की रचना कर डाली है। गीतकार केडी ने गीत लिखे और गायक अमलेश शुक्ला ने इन गीतों को अपनी आवाज दी है। तबले और हारमोनियम की लय पर गीत लोगों को खूब पसंद भी आ रहे हैं।
यहां यह भी बता दें कि, वाराणसी में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संकट मोचन मंदिर आए थे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान विश्वकर्मा से करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी नए भारत के एक विशेष निर्माणकर्ता हैं।
पांडे ने कहा कि, 'आज के युग के आधुनिक श्री विश्वकर्मा जी के आशीर्वाद जिन पर है और नए भारत के एक विशेष निर्माणकर्ता श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भगवान से यही प्रार्थना है कि उन्हें स्वस्थ और प्रसन्न चित्त और दीर्घायु रखे ताकि भारत का सब प्रकार से अंतर विकास और भारत का गौरव देश और दुनिया में बढ़ता रहे।'