PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर मदरसे में पढ़ी गई दुआ, बच्चों ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाई
Happy Birthday PM Modi: बीजेपी नेता रियाजुल हसन ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया था. इस दौरान वे मदरसे के मौलाना और मदरसे के छात्र छात्राओं के दिल में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति देखकर काफी कुछ नजर आए.
Basti News: देश को जाति और धर्म में बांटने वाले नेताओं और पार्टियों के लिए बस्ती से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो किसी आइने से कम नहीं है. जिसे विपक्ष एक वर्ग विशेष का प्रधानमंत्री बताकर देश को बांटने पर तुला हुआ है, उसी वर्ग के धर्मगुरु ऐसा संदेश दे रहे जो गंगा जमुनी तहजीब का जीता जागता उदाहरण है. आज 17 (सितंबर) को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस बीच बस्ती के एक मदरसे से धर्मनिरपेक्ष को प्रदर्शित करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मदरसे के मौलाना तीन मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो रखकर मिठाई के साथ दुआ पढ़ते नजर आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री के लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए गणेशपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में मौजूद मदरसा दारूल उलूम चौरवा के मौलाना जुनैद अहमद ने मदरसे के छोटे-बड़े सभी छात्रों को साथ लेकर सिर पर धार्मिक टोपी लगाकर दुआ पढ़ी. ये दुआ सिर्फ प्रधानमंत्री के लिए नहीं बल्कि देश की सलामती के लिए भी थी. मुसलमानो से लेकर हर धर्म जाति के लोगो की सलामती के लिए दुआ पढ़ी गई. मौलाना ने बताया कि देश तरक्की करे और इस पर कोई आंच न आए इसके लिए भी दुआ पढ़ी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज सभी देश वासी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहा और इन सबके बीच मुस्लिम वर्ग के द्वारा इस तरह की पहल जाहिर तौर पर पूरे समाज में समरसता का सुखद संदेश देता है.
बीजेपी जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रियाजुल हसन ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया था. इस दौरान वे मदरसे के मौलाना और मदरसे के छात्र छात्राओं के दिल में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति देखकर काफी कुछ नजर आए. उन्होंने कहा कि पीएम सबका साथ सबका विकास और अब सबका साथ के नारे के साथ देश के सभी वर्ग के लिए काम कर रहे हैं. बीजेपी या प्रधानमंत्री को मुस्लिम धर्म का विरोधी कहना उन विपक्ष के नेताओं के गाल पर करारा तमाचा है जिनकी राजनीति इन सब मुद्दो कर टिकी रहती है.