UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान (Azam Khan) किसान नेता हरेंद्र चौधरी (Harendra Choudhary) के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. हरेंद्र चौधरी के घर से निकलकर आजम खान ने मीडिया से भी बात की. इस दौरान आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 73वें जन्मदिन पर बड़ा बयान दिया. पीएम मोदी के जन्मदिन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि वह सब को अमन-चैन से जीने देंगे.


इसके अलावा आयकर विभाग की रेड पर आजम खान ने कहा कि हमारे पास कुछ नहीं मिला. देश में पहली बार देखने को मिल रहा है कि किसी शैक्षिक संस्थान पर रेड हो रही है. बता दें कि आजम खान हरेंद्र चौधरी से मिलने के बाद अब एकता कौशिक से मिलने उनके राजनगर आवास पर भी जाएंगे. एकता कौशिक के घर पर भी मोहम्मद अली जोहर ट्रस्ट मामले में इनकम टैक्स की रेड हुई थी. बताया जाता है कि मोहम्मद अली जोहर ट्रस्ट का काम एकता कौशिक देखती हैं.



आजम खान के बेटे अदीब की दोस्त हैं एकता कौशिक


सपा नेता आजम खान, उनके रिश्तेदारों और करीबियों के घर पर बीते बुधवार की सुबह एकसाथ इनकम टैक्स की रेड हुई थी. एक टीम ने गाजियाबाद में एकता कौशिक के घर पर भी छापेमारी की थी. ये छानबीन गाजियाबाद के राजनगर स्थित उनके आवास पर हुई थी. एकता की गिनती आजम खान फैमिली के करीबियों में होती है और वही जौहर अली ट्रस्ट का ज्यादातर कामकाज संभालती हैं. सूत्रों के मुताबिक, एकता कौशिक ने आजम खान के बेटे अदीब आजम के साथ पढ़ाई की है. वो अदीब की बेहद अच्छी दोस्त हैं. इसी नाते वो आजम खान के परिवार के साथ घुल मिल गईं.


अखिलेश और आजम खान के साथ आई थी एकता की तस्वीर


आजम खान की मई 2022 में ज्यादा तबियत बिगड़ गई थी तो उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक जून 2022 को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे थे, उस वक्त एकता कौशिक की तस्वीर सामने आई थी. कहा जाता है कि आजम खान के जेल में रहने के दौरान जौहर अली ट्रस्ट का सारा कामकाज एकता ही संभालती रही हैं.


ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: अखिलेश यादव ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, जानें- क्या बोले सपा अध्यक्ष